*खबरों में बीकानेर*
बीकानेर : वायरल वीडियो पर एसपी ने लिया संज्ञान, दो युवतियां अरेस्ट
अफीम का प्रचार करने का आरोप
घर से 200 ग्राम डोडा भी मिला
बीकानेर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफीम के साथ रील बनाकर नशीले पदार्थ का प्रचार करने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। जेएनवीसी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया पर शेरनी नाम से आईडी चलाने वाली दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पर संज्ञान लेते अफीम का प्रचार करने वाली दो युवतियों को पकड़ा है। इनसे पूछताछ की जा रही है। जिनके घर से 200 ग्राम डोडा भी मिला हैं। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार के अगुवाई में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
0 Comments
write views