*खबरों में बीकानेर*
भक्ति गीतों के साथ परमात्मा को अर्पण की वामा माता की थाली, 108 दीपों की आरती
बीकानेर, 13 अगस्त। रांगड़ी चौक की तपागच्छीय पौषधशाला में मंगलवार को भगवान पार्श्वनाथ के 2800 निर्वाण दिवस पर सचेतन झांकियों व भक्ति गीतों के साथ उत्सव मनाया गया।
भगवान पार्श्वनाथ की स्तुति वंदना करते हुए भक्ति भाव के साथ वामा माता की थाली अर्पण की गई ।
कोचरों के पंच मंदिर परिसर के भगवान पार्श्वनाथ सहित जिनालयों में 108 दीपकों की आरती की गई।
आरती में आषाढ़ी श्रावकों के रूप में भागीदारी निभाई। दीपक प्रतियोगिता व पंच मंदिर में दीपक व रोशनी की सजावट की गई।
मुनिश्री श्रुतानंद विजय ने प्रवचन में कहा की केवल ज्ञानी परमात्मा का निर्वाण दिवस भी उत्सव के रूप मनाते हुए उनके संदेशों, उपदेशों व जीवन आदर्शों से सीख लेकर देव, गुरु व धर्म के प्रति समर्पित रहते अपने में व्याप्त दोषों व कषायों को दूर करने का प्रयास व पुरुषार्थ करना चाहिए।
0 Comments
write views