______________________
_______________________
*राजस्व कार्मिकों ने किया पौधरोपण*
बीकानेर, 12 जुलाई। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत शुक्रवार को गांधी नगर स्थित राजस्व विश्राम गृह परिसर में सघन पधारोपण किया गया। इस दौरान राजस्व कार्मिकों ने पौधे लगाने के साथ इनकी देखभाल का संकल्प लिया। तहसीलदार भवानी शंकर ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार पौधारोपण का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत विभिन्न छायादार पौधे रोपित किए गए। इस दौरान सभी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण के लिए दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प भी लिया। उल्लेखनीय है कि मानसून के दौरान जिले भर में बड़ी संख्या में पौधारोपण किया जा रहा है। गुरूवार को ही एक दिन एक लाख पौधे लगाए गए। इस अभियान के माध्यम से मनरेगा के तहत 3.39 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं। वन विभाग ने अपनी नर्सरियों में 33 लाख पौधे तैयार किए हैं। आने वाले दिनों में इस अभियान को और अधिक गति दी जाएगी। इस दौरान पटवार संघ के अध्यक्ष राकेश डूडी, संदीप पुरोहित, रोहित बिस्सा, संजय गौड़, हरिनारायण सिंह और सूरज प्रकाश सहित राजस्व कार्मिक मौजूद रहे।
0 Comments
write views