Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शनिवार : आज की खबरें






- मनरेगा में अनियमितताएं पाए जाने पर सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश

- प्राप्त सुझावों के आधार पर बनाया जाएगा पीबीएम के विकास का रोड मैप

- सिंधी समाज बीकानेर 15 जून 2024 शनिवार
सिंधी संस्कार शिविर के चौथे दिन बच्चों ने सीखे सिन्धी खेल


- नापासर वासियों को मिली नवनिर्मित ट्यूबवेल की सौगात

- "बटुक भैरव जयंती "का आयोजन रविवार को 








- कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक



- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने अपने आवास पर की जनसुनवाई

2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️





औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅 




खबरों में बीकानेर 📰





































🌹



- जिला कलेक्टर ने किया बज्जू उपखंड की बीकमपुर ग्राम पंचायत का दौरा

मनरेगा में अनियमितताएं पाए जाने पर सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश

बीकानेर, 15 जून। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शनिवार को बज्जू उपखण्ड की बीकमपुर ग्राम पंचायत का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने मनरेगा कार्यों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पावर ग्रिड स्टेशन का निरीक्षण किया।
मनरेगा कार्य में निरीक्षण के दौरान सामने आई अनियमितताओं के प्रति सख्त नाराजगी जताते हुए जिला कलेक्टर ने जिला परिषद सीईओ को संबंधित कार्मिक के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि स्वीकृत किए गए कार्य की प्रगति मापदंड अनुरूप नहीं है। इस तरह का रवैया स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

जिला कलेक्टर वृष्णि ने बीकमपुर पंचायत में जनसुनवाई की व आमजन के परिवाद सुने। मौके पर ही अधिकारियों को विभिन्न प्रकरणों के निस्तारण करने के निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि आमजन के छोटे-छोटे हो सकने लायक कार्यों के प्रति विभागीय अधिकारी संवेदनशील रहें। अधिकारी अपने विभाग में नियमित रूप से जनसुनवाई करें तथा ऐसे परिवादों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। ग्रामीणों ने पानी, बिजली, चिकित्सा सुविधाओं और अतिक्रमण हटाने से जुड़े परिवाद प्रस्तुत किए।
*आदर्श आरोग्य पीएचसी की व्यवस्थाओं कर जताया संतोष* 
 जिला कलेक्टर ने आदर्श आरोग्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और साफ-सफाई, उपलब्ध चिकित्सा संसाधनों व व्यवस्थाओं के प्रति संतोष जताया। इस दौरान उपखंड अधिकारी बज्जू व पंचायत समिति के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


- *एसपी मेडिकल कॉलेज और पीबीएम की सुविधाएं बढ़ाने में नहीं आने दी जाएगी संसाधनों की कोई कमी- गोदारा*

*खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने ली मेडिकल कॉलेज पदाधिकारियों के साथ बैठक*

*प्राप्त सुझावों के आधार पर बनाया जाएगा पीबीएम के विकास का रोड मैप*

बीकानेर, 15 जून। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, पीबीएम एवं संबद्ध अस्पतालों के विकास के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
एस पी मेडिकल कॉलेज सभागार में शनिवार को अस्पताल के विभिन्न यूनिट हैड व अन्य अधिकारियों के साथ बजट सुझावों हेतु चर्चा करते हुए गोदारा ने यह बात कही। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेज में नई चिकित्सा सुविधाएं विकसित करने, कमियां दूर करने और तकनीकी अपग्रेडेशन की दिशा में रणनीति प्रयास किए जाएंगे। आगामी बजट हेतु होने वाली बैठक में भी संस्थान के विकास हेतु इन सुझावों को रखा जाएगा।
अस्पताल के विभिन्न यूनिट हैड से वन टू वन चर्चा कर सुझाव लेते हुए गोदारा ने कहा कि सुझावों के अनुसार रोड मैप बनाकर सरकार के समक्ष रखा जाएगा, जिससे आने वाले समय में यहां उपलब्ध सुविधाओं का अपग्रेडेशन हो और नई सुविधाएं विकसित की जा सकें।
गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार के साथ केंद्र में भी सक्षम स्तर पर इस संस्थान के उत्थान हेतु प्रयास किए जाएंगे ।
*सीनियर डॉक्टर भी आउटडोर में बैठें*
*ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्थाएं सुधारने पर फोकस*
अस्पताल व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए
खाद्य एवं नागरिक मंत्री ने कहा कि ड्यूटी के दौरान चिकित्सक अप्रैन अवश्य पहने, नेम प्लेट लगाएं।
ट्रॉमा सेंटर पर विशेष फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि स्टाफ बिहेवियर पर विशेष ध्यान दिया जाए। ट्रॉमा सेंटर में रेडियोलॉजिस्ट नियमित रूप से उपलब्ध नहीं होने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि पीक आवर्स में एक रेडियोलॉजिस्ट आवश्यक रूप से ट्रॉमा में उपलब्ध रहे। एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर माह में कम से कम एक दिन ट्रॉमा सेंटर में ड्यूटी कर व्यवस्थाएं देखें। उन्होंने इस संबंध में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को आदेश जारी करने के निर्देश दिए।
गोदारा ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधरे, आमजन को और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिले, इसके लिए वरिष्ठ चिकित्सक अतिरिक्त संजीदगी और संवेदनशीलता से काम करें।
 कार्डियोलॉजी विभाग में कार्य व्यवस्था की जानकारी लेते हुए खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि इको जांच में में लम्बी वेटिंग की शिकायतें आ रही है ऐसे में नई मशीन खरीदने का कार्य प्राथमिकता से संपादित करवाया जाए। सोनोग्राफी जांच में गायनी विभाग भी व्यवस्थाओं में सुधार करें।  
उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल संभाग का सबसे बड़ा चिकित्सा संस्थान है। यहां मरीजों के संख्या भार को देखते हुए पार्किंग, कैमरा, साफ-सफाई , सौंदर्यकरण के संबंध में भी विशेष ध्यान दिया जाए। मेडिकल कॉलेज में जारी सिविल कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। अस्पताल प्रबंधन सिविल कार्यों के गुणवत्तापूर्ण संपादन के लिए निगरानी करें। 
गोदारा ने कहा कि इस संस्थान के प्रति आमजन में भरोसा है, यह विश्वास और मजबूत हो इस दिशा में अस्पताल प्रबंधन, जिला प्रशासन तथा सरकार मिलकर काम करेंगे। 

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी ने अस्पताल उपलब्ध जांचों, दवा, विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन, प्रगति ,स्वीकृत व रिक्त पदों की जानकारी, उपलब्ध चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अस्पताल में क्रेच, नए पद स्वीकृत करवाने और रिक्त पदों को भरवाने सहित विभागीय समस्याओं पर अपनी बात रखी। पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ पी के सैनी ने पार्किंग प्रावधान और इंटरकनेक्ट कॉरिडोर की आवश्यकता जताई ।
बैठक के दौरान अस्पताल के विभिन्न यूनिट्स हैड द्वारा फॉरेंसिक रिकॉर्ड के डिजिटाइजेशन, इंटीग्रेटेड हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम , लैब तकनीशियन और लैब असिस्टेंट, नर्सिंग स्टाफ के रिक्त पद भरने, ट्यूमर बोर्ड का गठन करने, आइलेट के संचालन हेतु स्टाफ की नियुक्ति, ई फाइलिंग के लिए नये कंप्यूटर , आईसीयू बेड संख्या बढ़ाने के आदि सुझाव दिए गए। बैठक में वरिष्ठ चिकित्सक व यूनिट हैड उपस्थित रहे।



बीकानेर स्पोर्ट्स फेस्ट का शुभारंभ




- वर्तमान में युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए इस प्रकार के आयोजन एक अच्छा विकल्प है जो आज की जरूरत भी होती जा रही है यह विचार पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज ओमप्रकाश ने आज पुष्करणा स्टेडियम में 
बीकानेर स्पोर्ट्स फेस्ट के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि बीकानेर के अनेक खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल कर बीकानेर का नाम रोशन किया है। यह गौरव की बात है। युवा पीढ़ी को इनसे सीख लेकर खेलो की ओर अग्रसर होना चाहिए।आईजी ने कहा कि खेलेगा बीकानेर तभी तो बढेगा बीकानेर के कॉसेप्ट के लिए ये मंच तैयार किया गया है।आज के दौर में सभी को खेलों को दिल से अपनाना होगा और स्वस्थ जीवनशैली पर जोर देना होगा।तभी नशे का अंत कर पाएंगे। इस दौरान आईजी ने सभी खिलाड़ियों को नशा मुक्ति रहने की शपथ दिलाते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने का संदेश दिया। इससे पहले आई जी ने पहले चरण में खेल रहे खिलाड़ियों की टीमों की मार्च पास की सलामी ली। समझ में बेटर अतिथि समाजसेवी राजेश चूरा, विजय खत्री भी मौजूद रहे। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर के लिए पदक लाने वाले आठ खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया।एनएलजेसीएफ के डायरेक्टर पूजा आचार्य ने बताया कि बीकानेर में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को खेलों से जोडऩे के उद्देश्य से एनएलजेसीएफ और यश स्पोर्ट्स के तत्वावधान में यह खेलों का महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है। 20 जून तक अलग अलग खेल मैदानों में आयोजित होने वाले में पहले चरण में 10 खेलों में एक हजार से ज्यादा खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। संयोजक अनिल जोशी ने बताया कि प्रतियोगिताएं 16 जून से होगी। सभी प्रतियोगिताएं अलग अलग खेल मैदान में आयोजित होगी। पहले चरण में आयोजित होने वाले 10 खेलों में तीरंदाजी,साइकलिंग,वेटलिफ्टिंग,पावरलिफ्टिंग,बैडमिन्टन,योग, वुसु,शूटिंग,स्केटिंग और शतरंज को शामिल किया गया है। कार्यक्रम का मन संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। बाद में आए हुए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन भी किया।
*मार्च पास्ट बनी आकर्षण* शुभारंभ के अवसर पर 1000 खिलाड़ियों ने कदमताल करते हुए मार्च पास्ट का शानदार नजारा प्रस्तुत कर सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया कदमताल करते हुए खिलाड़ियों ने खेल भावना का अद्भुत परिचय दिया
*नशे के विरुद्ध ली शपथ* खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर खेलों के विकास के साथ-साथ युवा वर्ग नशे की जकड़ से दूर हो इसके लिए सभी खिलाड़ियों को महान निरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज ओम प्रकाश ने सभी को नशे से दूर रहने के साथ-साथ अपने आसपास के वातावरण में रहने वाले लोगों को भी सचेत करने के लिए नशा मुक्ति की शपथ दिलाई
*बुशु खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन* प्रतियोगिता में भाग ले रहे वुषु के खिलाड़ियों ने आज मंच पर अपनी कला का शानदार नमूना प्रस्तुत कर सभी को रोमांचित कर दिया
*योगमय हुआ स्टेडियम* उद्घाटन अवसर पर योग खेल के प्रतिभागियों ने मंच पर विभिन्न मुद्राओं में अपने प्रदर्शन से सभी को तान्या बजाने पर मजबूर कर दिया योग के महत्व को परिभाषित करने वाले इस प्रदर्शन में 100 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं
*वर्षों बाद दिखा ऐसा नजारा* बीकानेर की पुष्काना स्टेडियम में हालांकि लगातार खेल आयोजन होते हैं लेकिन वर्षों बाद 10 खेलों के इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की भागीदारी ने इसे यादगार बना दिया पूरे शहर में इस खेल आयोजन को लेकर चर्चा रही
कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान किया गया इस स्पोर्ट्स फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाले प्रशिक्षकों का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी श्रवण बाम्बु शक्ति रतन रंगा गणेश बोहरा महेंद्र जैन रामेंद्र हर्ष दीपक रंगा राजेंद्र राठौड़ सुनील आचार्य भंवर लाल व्यास विक्रम रंगा मारकंडे पुरोहित किशन पुरोहित

- बीकानेर।भैरव उपासक पंडित मनमोहन किराडू के द्वारा स्थापित "शिव शक्ति साधना पीठ" में श्री "बटुक भैरव जयंती "का आयोजन रविवार को शाम को 7:00 बजे किया जाएगा। पीठ के एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि श्री भैरवनाथ का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। शाम को 108 बटुकों का पूजन और भव्य आरती तथा प्रसादी होगी। पंडित संदीप किराडू के नेतृत्व में होने वाले कार्यक्रम में अभिषेक, बसंत ,कमल ,वीरेंद्र, 
शंकर ,प्रहलाद, कैलाश, गौरीशंकर ,श्याम सुंदर, सुमन, सारंग, व शिव शक्ति साधना पीठ से जुड़े सभी भक्तगण शामिल हो रहे हैं।





*नापासर वासियों को मिली नवनिर्मित ट्यूबवेल की सौगात* 

*खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ने किया लोकार्पण*

बीकानेर 15 जून। खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को नापासर में नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस ट्यूबवेल के बनने सेनापासर वासियों को पेयजल आपूर्ति में किल्लत की समस्या से निजात मिल सकेगी। उन्होंने ग्राम वासियों को इस ट्यूबवेल की सौगात मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि लंबे समय से ग्रामीणों की पेयजल संबंधी मांग को पूरा करने की दिशा में प्राथमिकता से इस ट्यूबवेल का काम पूरा करवाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हित में संवेदनशीलता के साथ फैसले ले रही है। बिजली, पानी आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करवाया जा रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दूर दराज के हर घर तक पानी पहुंचे इसके लिए जल जीवन मिशन के तहत लक्ष्य समय पर पूर्ण करवाने के लिए कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि हीट वेव के दौरान राज्य सरकार ने बेहतरीन प्रबंधन कर आमजन को राहत दी। 
गोदारा ने कहा कि भविष्य में भी क्षेत्र के विकास के लिए नई स्वीकृतियां राज्य सरकार द्वारा जारी करवाई जाएगी।
 उन्होंने बताया कि आगामी बजट के आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में भी क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से रखवाते हुए आमजन के हित में निर्णय लिए जाएंगे। इस अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा गोदारा का आभार व्यक्त किया गया।
*नापासर में की जनसुनवाई* खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने नापासर में जनसुनवाई कर आम जन की समस्याएं सुनीं। गोदारा ने बिजली, पानी, चिकित्सा सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को ग्राम वासियों की समस्याओं का संवेदनशीलता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। नापासर और आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी परिवादनाएं लेकर पहुंचे। इस दौरान पीएचईडी और विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।



- सिंधी संस्कार शिविर के चौथे दिन बच्चों ने सीखे सिन्धी  

 भारतीय सिंधु सभा व अमरलाल मंदिर ट्रस्ट रथखाना के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे निःशुल्क सिंधी बाल संस्कार शिविर के चौथे दिवस की थीम सिंधी खेलों पर आधारित थी। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता निज मंदिर के सेवादारी दीपक आहूजा ने की। मुख्य अतिथि दिलीप मनसुखानी व विशिष्ट अतिथि दौलत हरवानी, प्रेम मामनानी, पीताम्बर सोनी व लोकेश मनसुखानी थे।
ईष्ट देव झूलेलाल के समक्ष दीप प्रज्जवलन वर्षा, नीतू, खुशबु, ओम गंगवानी व हरीश चंदानी ने किया। माल्यार्पण नन्हें मुन्हे बालक-बालिकाओं द्वारा किया गया। शिक्षक पवन कुमार खत्री ने आज शिविर में बच्चों को सिंधी खेलों की जानकारी दी व अनिल डेम्बला ने सिंधी व्यंजनों व सब्जियों की जानकारी दी।
शिक्षिका नीता सामनानी ने राजस्थान सरकार के महत्तवपूर्ण प्रोजेक्ट ‘स्पर्श’ के तहत बच्चों को प्रायोगिक रूप से डेमों दिखा कर 'गुड टच व बैड टच' के बारें में जानकारी दी।
महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने शिविर के बच्चों को जीवन में खेलों के महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि खेलों से तन व मन प्रसन्न रहता है। स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन निवास करता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिये व्यायाम व अन्तः चित्त को स्थिर व शान्त रखने के लिये योग व ध्यान करना चाहिए। उन्होने आगामी अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को योग शिविरों में सम्मिलित होने का आहवान किया।


कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक

बीकानेर, 15 जून। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने सर्किट हाऊस में कृषि एवं सम्बद्ध विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। 
प्रमुख शासन सचिव कृषि गालरिया ने विभागीय योजनाओं के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की एवं वांछित प्रगति अर्जित करने के निर्देश दिए। उद्यानिकी के तहत फल बगीचा स्थापना, अनार व खजूर, पीएम कुसुम सोलर पम्प, संरक्षित खेती पाॅली हाउस आदि कार्यक्रमों में गति लाने के लिए निर्देशित किया। कृषि विभाग की योजनाओं की प्रगति पर संतोष जताया। डिग्गी भौतिक सत्यापन व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्रियान्वयन में गति के निर्देश दिए, जिससे योजनाओं का लाभ किसानों को ओर व्यापक तरीके से मिल सके। मीटिंग में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी, भैराराम गोदारा, राजेश गोदारा, कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत, मानाराम जाखड़ व कृषि तथा कृषि सम्बद्ध विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


- गुजरात में फिडे वर्ल्ड जूनियर चेस चैम्पियनशिप 2024 का समापन समारोह संपन्न, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महावीर रांका हुए शामिल




*देश के स्पोर्ट्स सेक्टर में जबरदस्त उत्साह : भूपेन्द्र पटेल*
*रांका के अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान में शतरंज का स्कूली खेलों में शामिल होना और एक विश्व रिकॉर्ड बनना भी चर्चा का विषय रहा*
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की विशेष उपस्थिति में गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में फिडे वर्ल्ड जूनियर चेस चैम्पियनशिप 2024 का समापन समारोह संपन्न हुआ। उक्त समारोह में बीकानेर से अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महावीर रांका भी शामिल हुए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में 46 देशों के 225 से अधिक खिलाड़ी सहभागी हुए, जिसमें भारत की 5 बेटियों सहित 6 चेस खिलाडिय़ों ने पदक-पुरस्कार जीते। समापन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा, इस चैम्पियनशिप के विश्व स्तरीय खिलाड़ी अनुभव व ज्ञान कौशल का लाभ अपने देश-राज्य के उभरते खिलाडिय़ों को दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से देश में स्पोर्ट्स सेक्टर में बड़े बदलाव आए हैं। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नारंग, सचिव देव ए.पटेल, एके रायजदा आदि मंचासीन रहे। महावीर राकंा ने अखिल भारतीय महासंघ की बैठक में आए हुए सभी पदाधिकारी से मुलाकात की और विश्व शतरंज महासंघ के अध्यक्ष अरकाडी डोरकोविच के साथ भी चर्चा की। गौरतलब है कि महावीर राकंा के अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान में शतरंज को स्कूली खेलों में शामिल किया गया और एक विश्व रिकॉर्ड बना जिसकी चर्चा भारतीय महासंघ एवं विश्व महासंगम में भी खूब रही। रांका ने विश्व जूनियर शतरंज विजेताओं को शुभकामनाएं दी।







- *खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने अपने आवास पर की जनसुनवाई*
*वाजिब कार्य तुरंत करने के दिए निर्देश*
बीकानेर, 15 जून। खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को सादुलगंज स्थित अपने आवास पर आमजन के अभाव अभियोग सुने। पानी, बिजली, सड़क ,चिकित्सा सहित अन्य विभागों से जुड़े परिवादों पर खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से तुरंत निर्देश दिए।‌ गोदारा ने कहा कि आमजन के वाजिब काम बिना देरी के तुरंत संपादित किए जाएं। अनावश्यक रूप से कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनसुनवाई के दौरान बीकानेर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में आमजन अपने अभाव अभियोग लेकर गोदारा से मिले ।



Post a Comment

0 Comments