Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

जिला कलेक्टर ने मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क का किया निरीक्षण बकाया कार्य शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________

 


______________________ 
जिला कलेक्टर ने मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क का किया निरीक्षण

बकाया कार्य शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

बीकानेर ,23 जून। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने रविवार को बीछवाल में मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने इस दौरान बायोलॉजिकल पार्क के मास्टर प्लान एवं लेआउट प्लान का अवलोकन किया गया तथा कार्य की वर्तमान प्रगति की समीक्षा कर बकाया कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि इस पार्क का निर्माण स्थानीय वन्य जीव संरक्षण की दिशा में अहम कदम है।

उपवन संरक्षक ने जिला कलेक्टर को बताया कि वर्तमान में मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीवों के लिए 10 एनक्लोजर का निर्माण हो चुका है । यहां कुल 28 एनक्लोजर बनाए जाएंगे। वर्तमान में दो नए एनक्लोजर तथा एडमिन ब्लॉक का कार्य प्रगतिरत है। प्रत्येक एनक्लोजर में वन्यजीवों को प्राकृतिक आवास उपलब्ध करवाए जाने हेतु वृक्षारोपण भी किया गया है । साथ ही बायोलॉजिकल पार्क के ग्रीन जोन में भी पौधारोपण करवाया गया है जिससे वन्यजीवों हेतु उचित वातावरण तैयार किया जा सके। 
उल्लेखनीय है कि यह बायोलॉजिकल पार्क 50 हेक्टेयर क्षेत्र में निर्मित किया जा रहा है। इस पार्क में चिंकारा, ब्लैकबक, चीतल तथा अन्य शाकाहारी प्राणी एवं बाघ, बघेरा, एशियाई शेर, लकड़बग्घा, लोमड़ी, भेड़िया आदि मांसाहारी प्राणी तथा विभिन्न प्रजातियों के पक्षी एवं सरीसृप प्रजातियों के वन्य जीव रखे जाएंगे । यहां वन्यजीवों के लिए एक रेस्क्यू सेंटर का निर्माण भी बायोलॉजिकल पार्क के साथ ही किया जाएगा, जिनमें विभिन्न कारणों से घायल हुए वन्यजीवों के उपचार तथा उनके पुनर्वास की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

निरीक्षण के दौरान बीकानेर के उप वन संरक्षक एस. शरथ बाबू , उपवन संरक्षक (वन्य जीव) बीकानेर संदीप कुमार छलानी एवं निर्माण कर्ता एजेंसी आरएसआरडीसी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर शिल्पा कच्छावा एवं वन विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।______________________ _______________________




Post a Comment

0 Comments