______________________ _____________'मेरी मातृभूमि-मेरी जिम्मेदारी' अभियान के तहत 'प्रशासन भामाशाह समन्वय संवाद' आयोजित_________ _______________________
'मेरी मातृभूमि-मेरी जिम्मेदारी' अभियान के तहत 'प्रशासन भामाशाह समन्वय संवाद' आयोजित
बीकानेर, 23 जून। 'मेरी मातृभूमि-मेरी जिम्मेदारी' अभियान के तहत 'प्रशासन भामाशाह समन्वय संवाद' रविवार को जिला उद्योग संघ सभागार में आयोजित हुआ। इस दौरान उद्योगपतियों ने शहरी क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव सहयोग का विश्वास दिया। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने इनसे जुड़ी सभी औपचारिकताएं प्राथमिकता से करवाने की प्रतिबद्धता जताई।
बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास की पहल पर शुरू हुए अभियान के दौरान पहली बार सौ से अधिक भामाशाह और
जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष और अभियान के प्रवासी समन्वय प्रभारी द्वारका प्रसाद पचीसिया,
समाजसेवी और अभियान के कार्य चिह्नीकरण समिति के प्रभारी राजेश चूरा,
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू ने विचार रखे।
संवाद दौरान कुछ लोगों की ओर से कई प्रस्ताव और घोषणा हुई।
कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।
इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव सुभाष कुमार, उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, अति. जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता सहित अनेक भाभामशाह मौजूद रहे।
0 Comments
write views