राज्यपाल की अध्यक्षता में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक आयोजित बीकानेर के खत्री रहे मौजूद, 29 जुलाई को प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए दिया आमंत्रण




पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना 


 ___________


____________ 


 ___________


___________

 __________


____________


 _____________


__________


 


राज्यपाल की अध्यक्षता में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक आयोजित

बीकानेर के खत्री रहे मौजूद, 29 जुलाई को प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए दिया आमंत्रण


बीकानेर, 24 जून। इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी के स्टेट वाइस चेयरमेन विजय खत्री ने सोमवार को राज्यपाल एवं सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष कलराज मिश्र की अध्यक्षता में जयपुर के राजभवन में आयोजित बैठक में भागीदारी निभाई। 


बैठक में चिकित्सा मंत्री  गजेन्द्र सिंह, स्टेट चेयरमेन राजेश कृष्ण बिड़ला, सचिव जगदीश जिंदल सहित परिवहन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा, एनएचएम निदेशक डाॅ. जितेन्द्र सोनी, राज्यपाल के ओएसडी गोविंद राम जायसवाल आदि मौजूद रहे।


राज्यपाल ने अंगदान के प्रति प्रदेश भर में जागरुकता की विशेष मुहिम चलाने के निर्देश दिए। खत्री ने बताया कि बीकानेर में पूर्व में इस दिशा में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। भविष्य में भी स्कूलों और काॅलेजों के माध्यम से जागरुकता की गतिविधियां आयोजित होंगी। उन्होंने 29 जुलाई को बीकानेर में होने वाली अंगदान जागरुकता कार्यशाला में आने के लिए राज्यपाल से आग्रह किया।

 इस दौरान राज्यपाल ने 7 जून को बीकानेर में नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित संभाग स्तरीय कार्यक्रम की सराहना की तथा नशा मुक्ति के कार्यक्रम सतत रूप से आयोजित करने के लिए निर्देशित किया।

 राज्यपाल ने प्रदेश के स्कूलों में एक दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाने, पौधारोपण के लिए विशेष मुहिम चलाने, अंगदान एवं देहदान के प्रति जागरुक करने संबंधी अभियान चलाने को कहा।


इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के स्टेट चेयरमैन राजेश कृष्ण बिड़ला ने राज्यव्यापी गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कोटा की गतिविधियों के बारे में बताया।

Comments