2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
*'महिला सशक्तिकरण के लिए योग' थीम के साथ मनाया जाएगा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस*
बीकानेर, 5 जून। दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुर्वेद विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक 'महिला सशक्तिकरण के लिए योग' थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
आयुर्वेद विभाग उपनिदेशक डॉ. नंदलाल मीना ने बताया कि योग दिवस के लिए जिला तथा समस्त ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए सर्किट हाउस के सामने स्थित गांधी पार्क में प्रतिदिन प्रातः 7 से 8 बजे तक योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित बुधवार से शुरू हुआ। आयोजन के दौरान केन्द्र तथा राज्य सरकार के सभी विभागों, उपक्रमों, स्वेच्छिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की भागीदारी रहेगी।
0 Comments
write views