संसद सत्र आज से : लोकतंत्र दृश्यम में
संसद के दोनों सदनों में टकराव की संभावना भी दिखाई देने लगी
प्रोटेम स्पीकर को लेकर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा
______________
साभार : नवभारतटाइम्स.कॉम 24 Jun 2024, ________
_________
18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र का आगाज 24 जून से होने जा रहा है। इसी के साथ संसद के दोनों सदनों में टकराव की संभावना भी दिखाई देने लगी है। स्पीकर के चुनाव से पहले ही प्रोटेम स्पीकर को लेकर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है। दस दिनों का यह सत्र इस बार काफी हंगामेदार हो सकता है।
___
नई दिल्ली: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र कल यानी सोमवार से शुरू हो रहा है। इस सत्र में नए सांसदों के शपथ से लेकर, स्पीकर के चुनाव और विपक्ष के एक्शन पर नजर रहेगी। विपक्ष की ताकत भी बढ़ी है तो ऐसे में सदन के भीतर का नजारा भी बदला-बदला होगा। दस दिनों का यह सत्र होगा और सत्र शुरू होने से पहले ही प्रोटेम स्पीकर को लेकर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है। संसद सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलेगा। दस दिन के इस सत्र में कुल 8 बैठकें होंगी। 29 और 30 जून को अवकाश रहेगा। इस दौरान सत्र में क्या कुछ होने वाला है पढ़ें हर दिन का अपडेट।__________
_______________राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को राष्ट्रपति भवन में भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर (लोकसभा के अस्थाई अध्यक्ष) के रूप में शपथ दिलाएंगी। इसके बाद महताब संसद भवन पहुंचेंगे और सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू करेंगे।
... जारी है 👇 पढ़ें...
________
राष्ट्रपति 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। जिसमें अगले पांच वर्षों के लिए नई सरकार का रोडमैप बताया जाएगा।
इसके बाद प्रोटेम स्पीकर राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त अध्यक्षों की समिति को शपथ दिलाएंगे जो 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होने तक सदन की कार्यवाही चलाने में उनकी सहायता करेगी। अध्यक्षों की समिति के बाद प्रोटेम स्पीकर मंत्रिपरिषद के सदस्यों को लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ दिलाएंगे। इसके बाद दूसरे लोकसभा सदस्य नाम के पहले अक्षर के क्रम में अगले दो दिनों में शपथ लेंगे।
लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव बुधवार 26 जून को होगा। इस बार स्पीकर पद को लेकर भी काफी चर्चा है। स्पीकर पद को लेकर आम सहमति बन पाती है या नहीं यह भी देखने वाली बात होगी।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 28 जून को शुरू होगी। प्रधानमंत्री द्वारा दो या तीन जुलाई को इस चर्चा पर अपना जवाब देने की उम्मीद है। संसद का सत्र तीन जुलाई को संपन्न होगा। केंद्रीय बजट पेश करने के लिए, संसद के दोनों सदनों की बैठक जुलाई के तीसरे सप्ताह में फिर से बुलाए जाने की उम्मीद है।
0 Comments
write views