बच्चों के स्कूल खुलने को लेकर आई ये खबर....
जयपुर। राजस्थान में स्कूल खुलने को लेकर खबरें आ रही है तो दूसरी ओर कुछ अन्य राज्यों में गर्मी के तीखे तेवर जारी रहते गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। इसी बीच राजस्थान में गर्मियों की छुट्टियों को लेकर ये अपडेट आया की सोमवार से सरकारी स्कूल खुल गए हैं। लेकिन, बच्चों को अभी स्कूल नहीं जाना है। अभी कुछ दिन और बच्चे स्कूलों में पढने नहीं जा पाएंगे।।
दरअसल, राजस्थान में 36 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद शिक्षकों/स्टाफ के लिए सोमवार से स्कूल खुले गए है। क्योंकि स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया चलेंगी।
हालांकि, बच्चों को स्कूल में पढने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। शिक्षा विभाग की मानें तो स्कूल में विद्यार्थी एक जुलाई से आना शुरू करेंगे। वहीं, सूत्रों की मानें तो इस साल भजनलाल सरकार स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां बढ़ाने पर विचार कर सकती है। जैसे की अन्य राज्यों में छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
Comments
Post a Comment
write views