2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...
Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...
Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
एक ने दूसरे परीक्षार्थी को चाकू मारकर घायल किया
हिंदी की बजाय अंग्रेजी का पेपर देख हड़बड़ाए नीट परीक्षार्थी
जयपुर। राजस्थान के 24 शहरों में रविवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। इस दौरान परीक्षा को भी कई जगहों पर बवाल देखने को मिला। सवाई माधोपुर में परीक्षार्थियों और उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान हिंदी मीडियम के परीक्षार्थियों को अंग्रेजी का पेपर थमा दिया गया। वहीं, सीकर में एक परीक्षार्थी ने दूसरे परीक्षार्थी के चाकू मार कर घायल कर दिया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर हुई बवाल के कारण पुलिस प्रशासन को स्थिति संभालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सीकर में परीक्षार्थी को चाकू मारकर घायल किया
इस दौरान सीकर जिले में एक परीक्षा
केंद्र के
बाहर एक परीक्षार्थी ने दूसरे परीक्षार्थी
को चाकू मार दिया। इसको लेकर जमकर हंगामा हुआ। जानकारी के अनुसार पेट में चाकू लगने की वजह से यश कुमार नाम का छात्र बुरी तरह घायल हो गया। आरोप है कि नवीन ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल परीक्षार्थी को गंभीर अवस्था में सोकर रैफर किया गया। बताया गया है कि दोनों ही परीक्षार्थी एक ही केंद्र पर नीट की परीक्षा दे रहे थे। यह घटना स्वामी नित्यानंद इंटरनेशनल एकेडमी दांता छात्र मैट्रिक्स रहे हैं। घटना परीक्षा केंद्र में परीक्षा केंद्र के बाहर की है। दोनों इंस्टीट्यूट सीकर के बताए जा को अंजाम देने के बाद आरोपी परीक्षा दी। पुलिस ने मामले में लिया जिंदगी का अंत हुई, मगर लखनपुर थाना इलाके के गांव नगला मिर्चुअ में एक परिवार के लिए रविवार का दिन दुखों का पहाड़ लेकर आया। यहां नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। स्टूडेंट के पिता दो दिन पहले ही
कार्रवाई शुरू कर दी है। 116 स्टूडेंट्स ने दोबारा दिया एग्जाम सवाईमाधोपुर के बालिका उच्च
माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर मानटाउन सेंटर पर नीट के पेपर के दौरान हंगामा हो गया। हिंदी माध्यम के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम यहां और अंग्रेजी माध्यम वालों को हिंदी माध्यम का का पेपर दे दिया गया। विरोध करने पर पुलिस ने स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की। इससे आक्रोशित परिजनों ने स्कूल में विरोध प्रदर्शन किया। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंचे। थोडी देर के बाद एनटीए ने लापरवाही मानते हुए एक लेटर जारी
किया। जिसमें 120 स्टूडेंट्स को फिर से परीक्षा देने का मौका दिया। शाम 6 बजे से रात 9.30 बजे तक। फिर से परीक्षा करवाई गई। छात्र ने इम्तिहान से। पहले ही कर
उससे मिलकर गए थे। मामला भरतपुर के मथुरा गेट इलाके का शनिवार देर रात का है। पुलिस ने बताया कि छात्र मनीष जाट (18) ब्रज कॉलोनी में किराए का रूम लेकर रहता था। वह 2 साल से नीट की तैयारी कर रहा था। मकान मालिक रणधीर सिंह जब कमरे की तरफ से निकला तो खिड़की से देखा तो छात्र फंदे पर लटका था। उसने दरवाजा खोलकर तुरंत उसे फंदे से उतारा और भरतपुर के आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छात्र के पिता हरभान सिंह ने बताया- मैं लखनपुर थाना इलाके के गांव मिरचुआ का नगला का रहने वाला हूं। दो साल पहले छोटे बेटे मनीष को पढ़ाई के लिए भरतपुर भेजा था। मनीष पढ़ने में होशियार था। उसने संत कृपाल स्कूल (भरतपुर) से 2022 में कक्षा 12 वीं पास की थी और स्कूल का टॉपर रहा था। इसके
बाद से वह नीट की तैयारी कर रहा था।
डमी कैंडिडेट बने एमबीबीएस स्टूडेंट को पकड़ा
नेशनल एंट्रेंस एंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (नीट) की परीक्षा में डमी कैंडिडेट के रूप में बैठे एमबीबीएस स्टूडेंट को गिरफ्तार किया। 10 लाख रुपए में पेपर का सौदा कर एग्जाम दे रहा था। पुलिस ने उसके 5 अन्य साथियों को भी अरेस्ट किया। इनमें दो एमबीबीएस स्टूडेंट शामिल है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामला भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके का है। एडिशनल एसपी अकलेश कुमार ने बताया कि डॉ. अभिषेक गुप्ता (23) निवासी करौली, डॉ. अमित जाट निवासी आमेर जयपुर, डॉ. रविकांत उर्फ रवि मीणा निवासी दौसा, सूरज कुमार और राहुल गुर्जर निवासी दौसा को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि भरतपुर के मास्टर अदितेंद्र स्कूल (मल्टी परवज स्कूल) में नीट का सेंटर था। परीक्षा सेंटर पर पुलिस का जाब्ता भी था। पेपर में राहुल गुर्जर (20) निवासी भडाना, दौसा की जगह डॉ. अभिषेक (23) निवासी करौली को बैठा हुआ पाया गया। अभिषेक 2 घंटे का पेपर हल कर चुका था। पर्यवेक्षक को अभिषेक पर शक हुआ। जिसके बाद उसने अभिषेक और राहुल के फोटो का मिलान किया। दोनों का फोटो नहीं मिला तो पर्यवेक्षक ने अभिषेक को पकड़कर एएसआई शिवलाल को सुपुर्द कर दिया।
0 Comments
write views