2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
बीकानेर के युवा शास्त्रीय गायक अस्मित व्यास का चयन देश के प्रमुख शास्त्रीय संगीत संस्थान में हुआ
बीकानेर
बीकानेर के शास्त्रीय गायक अस्मित व्यास का चयन देश के प्रमुख शास्त्रीय संगीत संस्थान ITC SRA कोलकाता मे रिसर्च स्कोलर के रूप में हुआ। यहां अस्मित अपनी तालीम सुविख्यात कलाकार पद्मभूषण पंडित अजय चक्रवर्ती के सानिध्य में जारी रखेंगे। आईटीसी एसआरए में देश के सभी प्रमुख घरानों के गुरु द्वारा गुरुशिष्य परंपरा के अंतरगत शिक्षा दी जाती है। अस्मित शास्त्रीय संगीत के एक उभरते कलाकार हैं तथा पिछले 14 साल से संगीत की शिक्षा ले रहे हैं। अस्मित ख्याल, भजन, ठुमरी, लोक संगीत आदि में सैंकड़ों पुरस्कार जीत चुके हैं। इससे पहले अस्मित को भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय एवं एनसीपीए मुंबई से भी छात्रवृत्ति मिल चुकी है।
0 Comments
write views