Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर स्थापना दिवस के सभी समाचार : सजाए जाएंगे ऐतिहासिक चौराहे खेल : अतीत से वर्तमान तक' संगोष्ठी 7 मई को पांच दिवसीय समारोह संपन्न 'लोक कलाओं का प्रचार' पर चर्चा, कलाकारों को प्रमाण पत्र धरणीधर में चंदा-मेला लगेगा ऐतिहासिक ओल्ड कैमरे और फोटो प्रदर्शनी सोमवार से चंदा बना रहे रिकॉर्ड



2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️





औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅 




खबरों में बीकानेर 📰





































आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...

Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024

आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...

Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
हमने मतदान कर दिया। आप भी मतदान अवश्य करें।
🌹


बीकानेर स्थापना दिवस के सभी समाचार : सजाए जाएंगे ऐतिहासिक चौराहे

खेल : अतीत से वर्तमान तक' संगोष्ठी 7 मई को

पांच दिवसीय समारोह संपन्न
'लोक कलाओं का प्रचार' पर चर्चा,  कलाकारों को प्रमाण पत्र

धरणीधर में चंदा-मेला लगेगा

ऐतिहासिक ओल्ड कैमरे और फोटो प्रदर्शनी सोमवार से

चंदा बना रहे रिकॉर्ड 


बीकानेर, 5 मई। बीकानेर स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में 7 मई को शहर के ऐतिहासिक चौराहे लोककला मांडनों से सजाए जाएंगे।
बीकानेर स्थापना दिवस कार्यक्रमों के तहत संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, नगर निगम, नगर विकास न्यास और राव बीकाजी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर के कलाकारों द्वारा मांडना सजाया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक ज्योति स्वामी ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर, महाराजा गंगा सिंह सर्किल, सादुल सिंह सर्किल, राव बीकाजी प्रतिमा स्थल, सूरसागर के पास म्हारो बीकाणो सेल्फी प्वाइंट स्थल पर सुबह 6 से 10 बजे तक मांडने बनाए जाएंगे। स्वामी ने बताया कि इन स्थलों के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। बीकानेर में प्रथम बार एतिहासिक चौराहो को राजस्थानी लोक कला मांडना द्वारा सजाया जाएगा।

50 से ज्यादा प्रतिभाओं को
मिलेगा रॉयल्स अवार्ड
बीकानेर । नगर के 537 वे
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 8 मई को
50 विशिष्ट लोगों को मिलेगा रॉयल
अवार्ड रंगोली बनाकर शहर को सुंदर
बनायेगे और विचार गोष्ठी में होगा मंथन।
बीकानेर विश्वास सामाजिक सरोकार
संस्थान, बीकानेर नगर स्थापना दिवस
समिति व बीकानेर रोटरी लब रॉयल्स के
तत्वावधान में होने वाले दो दिवसीय
समारोह में शहर के नाम को रोशन करने
वाली 50 प्रतिभाओं को बीकानेर रॉयल
अवार्ड से नवाजा जाएगा 7 में को विचार
गोष्ठी का आयोजन होगा। आयोजन
समिति के ज्योति प्रकाश रंगा ने बताया कि
इसके लिए युवक युवतियों की टीमों का
गठन किया गया है। विभिन्न ऐतिहासिक
स्थलों पर ऐतिहासिक महत्व के मोहल्ले में
रंगोली बनाएंगे। 

*'बीकानेर का खेल परिदृश्य: अतीत से वर्तमान तक' विषय पर संगोष्ठी 7 मई को*
बीकानेर, 5 मई। बीकानेर नगर के 537वें स्थापना दिवस के अवसर पर राव बीकाजी संस्थान द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशन में चार दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राव बीकाजी संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. गिरिजा शंकर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत पहले दिन प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद दूसरे दिन अन्तर्राष्ट्रीय निशानेबाज डॉ. करणी सिंह की जन्म शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष होने वाली संगोष्ठी इस बार खेल विषय पर होगी।
राव बीकाजी संस्थान के महामंत्री श्री विद्यासागर आचार्य ने बताया कि 7 मई को नागरी भंडार परिसर स्थित महाराजा नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में होने वाली संगोष्ठी का विषय 'बीकानेर का खेल परिदृश्य: अतीत से वर्तमान तक' होगा। 
संगोष्ठी के प्रभारी आत्माराम भाटी के अनुसार मंगलवार सायं 4.30 बजे आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी में बीकानेर के विभिन्न खेलों संघों से जुड़े पदाधिकारी व खिलाड़ी अपने खेल में अतीत से वर्तमान तक की उपलब्धियों से रूबरू करवाएंगे। यह संगोष्ठी एशियाई शतरंज संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एड. एस. एल. हर्ष की अध्यक्षता में आयोजित होगी। 
संगोष्ठी के सह-प्रभारी मोहम्मद फारूख के अनुसार इस संगोष्ठी में खेल जगत से जुड़े सभी लोगों के अलावा शहर के हर व्यक्ति को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का निवेदन किया गया है, जिससे वे बीकानेर के खेल इतिहास व उपलब्धियों से रूबरू हो सकें।
------------
*पांच दिवस नगर स्थापना दिवस समारोह संपन्न*
*अंतिम दिन आयोजित हुई परिचर्चा, सभी प्रतिभागियों को दिए प्रमाण पत्र*
बीकानेर, 5 मई। राजस्थानी साफा, पाग-पगड़ी, कला-संस्कृति संस्थान एवं थार विरासत का पांच दिवसीय नगर स्थापना दिवस समारोह ‘उछब थरपणा’ रविवार को संपन्न हुआ। इस दौरान नत्थूसर गेट के बाहर स्थित नालन्दा ८सृजन सदन में आयोजित चंदा-कला एवं बीकानेर की विभिन्न कलाओं की प्रदर्शनी का समापन भी किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती सीएम मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट के श्री किशन मूंधड़ा थे। उन्होंने कहा कि नगर का स्थापना दिवस प्रत्येक शहरवासी के लिए गौरवमयी होता है। इसे पूर्ण उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार अनेक संस्थाएं इसके लिए आगे आई हैं। यह अच्छी पहल है। विभिन्न कलाओं की प्रदर्शनी आयोजित करने से युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की अवसर मिलेंगे। मूंधड़ा ने बालिकाओं द्वारा लगाई गई कलाकृतियों की सराहना की और कहा कि इन्हें ऐसे अवसर लगातार दिए जाएं।
जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने कहा कि बीकानेर में अनेक प्रतिभाएं हैं। इन्हें आगे बढ़ने के अवसर दिए जाने जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिला उद्योग संघ में परिसर में आर्ट गैलरी का निर्माण करवाया गया है, जो कि ऐसे कलाकारों के लिए लाभदायक साबित होगी।
वरिष्ठ कवि-कथाकार कमल रंगा ने कहा कि बीकानेर की लोक कला और लोक संस्कृति देश और दुनिया में विशेष स्थान रखती है। युवा पीढ़ी के हाथों में यहां की कला और संस्कृति का भविष्य सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से जीवन के विभिन्न रंगों को उकेरा गया। उन्होंने कहा कि दोनों संस्थाएं ऐसे आयोजन के लिए साधुवाद की पात्र हैं। उन्होंने बीकानेर की साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और परंपरागत विशेषताओं के बारे में बताया और कहा कि इन्हीं विशेषताओं के कारण यह शहर अपनी अलहदा पहचान रखता है।
संस्कृति कर्मी कृष्ण चंद्र पुरोहित ने पांच दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में 25 कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों को आमजन के अवलोकनार्थ रखा। थार विरासत के राजेश रंगा ने आगंतुकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं को शामिल करने के प्रयास हुए। कार्यक्रम का संचालन हरि शंकर आचार्य ने किया। इस अवसर पर अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
*'लोक कलाओं का प्रचार' विषय पर चर्चा आयोजित, सभी कलाकारों को दिए प्रमाण पत्र*
इससे पूर्व 'लोक कलाओं का प्रचार' विषय पर परिचर्चा आयोजित हुई। इसमें नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश तांबिया बतौर अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि बीकानेर प्रतिभाओं की खान है। इन कलाकारों की कलाओं को देश और दुनिया तक पहुंचाने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग करना जरूरी है। इससे इन कलाकारों को संबल मिलेगा तथा बीकानेर की कला देश और दुनिया में प्रसिद्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यम इन कलाओं के प्रसार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। युवा कलाकार इस ओर विशेष ध्यान दें। 
विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद रामलाल सोलंकी ने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे लक्ष्य निर्धारित कर इसे प्राप्त करने में जुट जाएं। इस दिशा में आने वाली बाधाओं से डरे बिना वे अनवरत आगे बढ़ें। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरिशंकर आचार्य ने कहा कि लोक कलाओं के क्षेत्र में बेटियों का आगे आना अच्छे संकेत हैं। बेटियां पूर्ण मनोयोग के साथ आगे बढ़ें। प्रयास संस्थान के धर्मेंद्र छंगाणी ने आर्टिजेंस के लिए किए जा रहे हैं कार्यों की जानकारी दी।
इस दौरान वरिष्ठ चित्रकार एम. जहांगीर को लोक कला साधक सम्मान अर्पित किया गया। अतिथियों ने जांगिड़ को माला और शॉल अर्पित कर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश रंगा ने किया।
*इन कलाकारों की रही भागीदारी*
 प्रदर्शनी में डॉ. मोना सरदार डूडी की कुरेचन कला, धर्मा स्वामी मॉडर्न आर्ट, महावीर रामावत पेन्सिल पोट्रेट, कृष्णचंद पुरोहित साफा पगडी कला, योगेन्द्र पुरोहित इन्स्टोलेशन आर्ट, कमल किशोर जोशी पोट्रेट कला, रामकुमार भादाणी सुनहरी कलम, रवि उपाध्याय यर्थाथ आर्ट, फराह कन्टेम्परी आर्ट, प्रिया मारू दृश्य कला, सैफ अली उस्ता उस्ता आर्ट, संगीता चौधरी मिनियचर आर्ट, गणेश रंगा पेन्सिल आर्ट, केशव जोशी लीफ आर्ट, पुलकित हर्ष पेन्सिल आर्ट, भूमिका रांकावत मण्डाला आर्ट, कृष्णकांत व्यास वुडन आर्ट, मुकेश जोशी सांचीहर मॉडर्न आर्ट, मंशा रावत लिपन आर्ट, योगेश रंगा पिछवाई आर्ट, मुस्कान मालु कनटेम्परी आर्ट, तनिशा निर्वाण मॉर्डन आर्ट, मोहित पुरोहित चन्दा आर्ट, आदित्य चन्दा आर्ट, मयंक रामावत डिजिटल आर्ट, दिनेश नाथ लेंडस्केप आर्ट, निकिता सारण चारकोल आर्ट को प्रस्तुत किया गया। अतिथियों ने इसका अवलोकन किया सराहा।
इस दौरान रामेश्वर स्वामी, तोलाराम सारण, वासु ,राज कुमार राजपुरोहित आदि मौजूद रहा।
-----------


*ऐतिहासिक ओल्ड कैमरे और फोटो प्रदर्शनी सोमवार से*
बीकानेर, 5 मई। बीकानेर नगर स्थापना दिवस के मौके पर जिला प्रशासन के सहयोग से हो रही बीकानेर के ऐतिहासिक फोटो और पुराने कैमरों की अनूठी प्रदर्शनी का उद्घाटन संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी और पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश द्वारा किया जाएगा। प्रदर्शनी के संयोजक अज़ीज़ भुट्टा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 100 साल से ज्यादा समय के फोटो प्रदर्शित किए गए हैं और फोटो को जिन कैमरों से क्लिक किया गया, वे कैमरे 100 के लगभग यहां पर आम दर्शकों के लिए लगाए गए हैं। प्रदर्शनी में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो बनाने के उपकरण प्लेट, कैमरे, स्टैंड, कैमरे मशीन, लेंस, फिल्टर इसके अलावा और भी दुर्लभ कैमरे और सामग्री प्रदर्शित की गई है। डॉ. फारूक चौहान ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार सवेरे 10 बजे होगा ओर तीन दिनों तक प्रदर्शनी सवेरे 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खुली रहेगी।
-----------


Post a Comment

0 Comments