2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...
Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...
Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
रेडक्रॉस सोसायटी की 160वां स्थापना दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
बीकानेर/ इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी बीकानेर ब्रांच के तत्वावधान में इंटरनेशनल रेडक्रॉस डे के अवसर पर बुधवार को रेडक्रॉस सोसाइटी :जीवन और स्वस्थ्य समाज विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित जीसस एंड मैरी विद्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेडक्रॉस स्टेट ब्रांच के वाइस चेयरमैन विजय खत्री थे। तथा समारोह की अध्यक्षता कवि-कथाकार एवं बीकानेर ब्रांच के चेयरमैन राजेन्द्र जोशी ने की। कार्यशाला के मुख्य वक्ता प्रख्यात शल्य चिकित्सक डॉ. तनवीर मलावत रहे।
इस अवसर पर युवा रेडक्रॉस सोसाइटी जीसस एंड मैरी विद्यालय ब्रांच का शुभारंभ भी किया गया। कार्यक्रम में विचार रखते हुए मुख्य अतिथि विजय खत्री ने कहा कि आज से 160 वर्ष पूर्व इंटरनेशनल रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना जिनेवा में हेनरी ड्यूनेन्ट ने की थी। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस युद्ध के समय युद्ध क्षेत्र में सैनिकों तथा नागरिकों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने का महत्वपूर्ण कार्य करता है, खत्री ने कहा कि युद्ध बंदियों के साथ अमानवीय व्यवहार नहीं हो यह मॉनिटरिंग रेडक्रॉस द्वारा की जाती है। खत्री ने कहा की 2024 का स्लोगन सबको साथ लेकर मानवता को जीवित रखने का है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजेन्द्र जोशी ने कहा कि भारत में रेडक्रॉस सोसाइटी का गठन 1920 में किया गया था, उन्होंने कहा कि जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा सुनिश्चित करना, शांति काल में प्राकृतिक आपदाओं के समय आम जन की सहायता करना, तथा प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य रेडक्रॉस सोसायटी कर रहा है। जोशी ने कहा कि मनुष्यता जीवित रहे तथा मनुष्य मनुष्य की रक्षा करें इसके लिए रेडक्रॉस सदैव अग्रणी भूमिका निभाता रहा है ,उन्होंने कहा कि मित्रता सहयोग और स्थाई शांति के लिए रेडक्रॉस सोसायटी देश भर में काम करती है।
मुख्य वक्ता के रूप में अपनी बात रखते हुए डॉ. तनवीर मलावत ने कहा कि हमारे देश में रक्तदान- रक्त सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम रेडक्रॉस सोसायटी ने किया है, मालावत ने कहा कि आज भी नियमित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित करना तथा विभिन्न स्थानीय शाखाओं द्वारा भारत में 100 से अधिक ब्लड बैंक रेड क्रॉस सोसायटी संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि मनुष्य की सेवा और स्वस्थ रखने का काम रेडक्रॉस सोसायटी की प्रमुखता से लिया जाता है । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अनूप सिंह ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय में गठित की गई बाल रेडक्रॉस सोसायटी की सक्रिय भागीदारी की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन निधी दुगड ने किया । अतिथियों को स्मृति चिह्न संजीव शर्मा ने भेंट किए।
0 Comments
write views