Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राजस्थान : शिक्षा मंत्री ने कहा-ट्रांसफर पर किसी तरह का बैन नहीं




















शिक्षा मंत्री ने कहा-ट्रांसफर पर किसी तरह का बैन नहीं 
इंग्लिश मीडियम स्कूलों का रिव्यू किया जाएगा 


जयपुर

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पूर्व कांग्रेस सरकार की योजनाओं का रिव्यू करने का फैसला किया है। शनिवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद दिलावर ने कहा कि राजस्थान में चल रहे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का रिव्यू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में फिलहाल परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में ट्रांसफर अभी नहीं होंगे, लेकिन अब ट्रांसफर पर किसी तरह का बैन भी नहीं है। दिलावर ने कहा कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी में प्रावधान है कि कक्षा 1 से पांचवों तक मातृभाषा में पढ़ाया जाए, जबकि अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में इंग्लिश में पढ़ाई करवाई जा रही है। ऐसे में

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को लेकर अध्ययन और रिव्यू किया जाए‌गा। वैसे भी जिन स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर ही नहीं है तो उनका कोई उपयोग नहीं है। ऐसे में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल को लेकर जल्द ही फैसला होगा। दिलावर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के बका

सिलेबस में भी बदलाव किया गया था। ऐसे में हमारी सरकार फिर से सिलेबस का रिव्यू करेगी, क्योंकि अगर दो और दो को पांच पढ़ाया जा रहा होगा। वह पूरी तरह गलत होगा। जो घटनाएं हुई ही नहीं होगी, अगर उन्हें पढ़ाया जा रहा है तो इसका बदलाव करना बेहद जरूरी है।

Post a Comment

0 Comments