सोमवार को इन ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे
पीएम किसान निधि योजना के सैचुरेशन कैंप
**
बीकानेर, 7 जनवरी। पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को जोड़ने आयोजित किए जा शिविरों की श्रृंखला में सोमवार को बीकानेर पंचायत समिति के बच्छासर, पेमासर , रिडमलसर पु., कावनी, खारड़ा में, लूणकरणसर पंचायत समिति के अर्जुनसर, रामबाग, भिखनेरा, काकड़वाला में, हदां के लम्बाणा भटियान में, कोलायत के अक्कासर, चकबंघा नं.1 में, नोखा पंचायत समिति की चिताना, बन्घडा,दावा, गजरूपदेसर, सोवा, काकडा हिम्मटसर, बज्जू के भलूरी, गोकल, मीठडिया में, पूगल के रामडा, डेली तलाई, नाडा में, खाजूवाला के खाजूवाला नगर पालिका, 17 के एच एम, दंतौर, छतरगढ़ के 1 केएम, महादेववाली, श्री डूंगरगढ़ के राजेडू, बापेऊ, कल्याणसर नया, जाखासर, लिखमादेसर में शिविर आयोजित कर किसानों को लाभ दिया जाएगा। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने अधिक से अधिक पात्र किसानों को इस योजना के तहत पंजीकरण करवाने की अपील की।
0 Comments
write views