✍️
मदिया गैंग से जुडे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, श्री गिरधारीलाल शर्मा RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन में गैंगस्टरों के विरूद्व कार्यवाही हेतु चलाये गये अभियान के तहत श्री पवन कुमार सउनि स्पेशल टीम प्रभारी झुन्झुनूं व थाना सदर झुन्झुनूं के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मदिया गैंग से जुडे दो आरोपीगण राहुल उर्फ नागौरी व कार्तिक को गिरफ्तार किया गया।
गठित टीम :-
श्री दिलीप सिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना सदर झुन्झुनूं
श्री पवन कुमार सउनि स्पेशल टीम प्रभारी झुन्झुनूं
श्री विक्रम सिंह एचसी 2545 स्पेशल टीम झुन्झुनूं
श्री योगेन्द्र कानि 729 स्पेशल टीम झुन्झुनूं
श्री विक्रम सिंह कानि 1265 स्पेशल टीम झुन्झुनूं
गिरफ्तार आरोपीगण का नाम :-
राहुल उर्फ नागोरी पुत्र श्री शुभकरण जाति मेघवाल उम्र 24 साल निवासी रसोडा थाना सदर झुन्झुनू
कार्तिक पुत्र श्री रामस्वरूप जाति जाट उम्र 25 साल निवासी आबुसर थाना सदर झुन्झुनूं
0 Comments
write views