Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

रेल पट‌रियों के आसपास पतंगबाजी ना करें। सावधानी बरतें-सुरक्षित रहें





















रेल पट‌रियों के आसपास पतंगबाजी ना करें।
सावधानी बरतें-सुरक्षित रहें

मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी करते समय रेल पटरियों पर या उसके आसपास पतंग न उडाये और न ही पतंग लूटे। उत्तर पश्चिम रेलवे सभी आमजन से अपील करता है कि रेल पटरियों पर या नजदीक पतंग न उड़ाए और अपने बच्चों को भी ऐसा करने से रोके। रेलवे पर रेल लाइनों का तेजी से विद्युतीकरण किया जा रहा है। रेल पटरियों पर या उसके नजदीक पतंग उड़ाना खतरनाक हो सकता है, इससे रेल दुर्घटना हो सकती है या बिजली का करंट भी लग सकता है। आप सभी सुरक्षित और सतर्क रहकर सावधानीपूर्वक मकर संक्रांति त्योहार को मनाये। 
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

Post a Comment

0 Comments