Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

बीकानेर : स्वास्थ्य विभाग ने शपथ लेकर शुरू किया सड़क सुरक्षा माह























बीकानेर : स्वास्थ्य विभाग ने शपथ लेकर शुरू किया सड़क सुरक्षा माह




बीकानेर, 15 जनवरी। सड़क सुरक्षा माह का आगाज करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न कार्यालय में सड़क सुरक्षा और उसमें कर्मचारियों की जिम्मेदारी को लेकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वास्थ्य भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उपनिदेशक डॉ राहुल देव हर्ष ने सड़क सुरक्षा और उसके महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को और जिम्मेदार बनते हुए हमेशा हेलमेट लगाकर दुपहिया वाहन चलाने तथा सीट बेल्ट के साथ ही गाड़ी का उपयोग करने की नसीहत दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा के नियमों को अपने जीवन में व्यावहारिक रूप से अपनाने की शपथ दिलवाई। सड़क हादसे में घायल हुए किसी भी व्यक्ति की गुड समरिटन के रूप में तत्काल मदद करने और उसकी जीवन रक्षा करने संबंधी विषय पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा, सहायक लेखा अधिकारी अनिल आचार्य, डीपीएम सुशील कुमार एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़, सांख्यिकी अधिकारी जुगल जोशी, जिला आशा समन्वयक रेनू बिस्सा सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments