✍️
एचएस व सिंघाना थाने का स्थाई वारंटी बाबुलाल उर्फ बाबुड़ा उर्फ बाबु लुहार गिरफ्तार
श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, श्री गिरधारीलाल शर्मा RPS, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व श्री राव आनंद RPS वृताधिकारी, वृत नवलगढ़ के सुपरविजन में श्री सरदारमल उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुकुन्दगढ और थाना टीम द्वारा आज दिनांक 30.01.2024 को राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये 100 दिवसीय अभियान के तहत हार्डकोर एवं संगठीत अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना मुकुनदगढ के हिस्ट्रीशीटर व सिंघाना थाने के स्थाई वारंटी बाबुलाल उर्फ बाबुडा उर्फ बाबु लुहार पुत्र श्री हजारी लाल जाति मीणा उम्र 28 साल निवासी वार्ड न. 01 मुकुन्दगढ पुलिस थाना मुकुन्दगढ जिला झुन्झुनू राज0 को गिरफ्तार किया गया है। उक्त एचएस विगत 5 माह से थाना क्षेत्र से रूहपोश चल रहा था तथा अनेक संगठित अपराधियों के साथ अपराधों में संलिप्त होने की गोपनीय सुचनाएं प्राप्त हो रही थी तथा उक्त एचएस के खिलाफ श्रीमान अपर सेशन न्यायाधिश क्रम संख्या 1 खेतडी राज0 द्वारा दिनांक 17.10.2023 को पुलिस थाना सिंघाना की प्रथम सुचना रिपोर्ट 312/2019 सर/प्रकाश उर्फ गोली वगै. में स्थाई गिरफतारी वारंट जारी कर रखा है जिसमें भी उक्त एचएस की दस्तयाबी हेतु अनेको बार थाना पुलिस द्वारा प्रयास करने पर उक्त एचएस भागने/ रूहपोश होने में कामयाब रहा जिसकी थाना पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी जाकर आदिनांक को बाबुलाल उर्फ बाबुडा मीणा को 151 दप्रस में गिरफतार किया गया है उक्त एचएस के खिलाफ जिला झुंझुनूं, नीम का थाना, जयपुर व सीकर में विभिन्न गंभीर धाराओं में 20 प्रकरण दर्ज है एचएस मदिया गैंग, अमरसिंह उर्फ फणिया गैंग, आरके कटेवा गैंग, कोटपुतली बांदसुर की 6161 जैसी विभिन्न सक्रिय आपराधिक गैंगों से जुडा हुआ है, जिसके संबंध में गहन पुछताछ जारी है।अग्रिम विधिक कार्यवाही की जावेगी।
कार्यवाही टीम:-
01. श्री सरदारमल उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुकुन्दगढ ।
02. श्री जितेन्द्र कुमार एचसी 2537 पुलिस थाना मुकुन्दगढ ।
03. श्री मुल्तानाराम कानि0 659 पुलिस थाना मुकुन्दगढ।
गिरफ्तार गैरसायल -
01. बाबुलाल उर्फ बाबुडा उर्फ बाबु लुहार पुत्र श्री हजारी लाल जाति मीणा उम्र 32 साल निवासी वार्ड न. 01 मुकुन्दगढ पुलिस थाना मुकुन्दगढ जिला झुन्झुनू राज0
0 Comments
write views