Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

राजस्थान : देवनानी के रणनीतिक प्रयासों से सदन का गतिरोध हुआ समाप्‍त — शांतिपूर्वक सम्‍पन्‍न हुआ राज्‍यपाल अभिभाषण का धन्‍यवाद प्रस्‍ताव — पक्ष और प्रतिपक्ष को लिया विश्‍वास में — अध्‍यक्ष के निर्देश से ईआरसीपी पर सदन में हुई चर्चा
























✍️

राजस्थान : देवनानी के रणनीतिक प्रयासों से सदन का गतिरोध हुआ समाप्‍त
— शांतिपूर्वक सम्‍पन्‍न हुआ राज्‍यपाल अभिभाषण का धन्‍यवाद प्रस्‍ताव
— पक्ष और प्रतिपक्ष को लिया विश्‍वास में
— अध्‍यक्ष के निर्देश से ईआरसीपी पर सदन में हुई चर्चा

जयपुर, 30 जनवरी। राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के रणनीतिक प्रयासों से सदन में चल रहा गतिरोध दूर हुआ और राज्‍यपाल के अभिभाषण पर मंगलवार को धन्‍यवाद प्रस्‍ताव शांतिपूर्वक सम्‍पन्‍न हो पाया। श्री देवनानी की पहल से प्रतिपक्ष के सदस्‍य राज्‍यपाल अभिभाषण के धन्‍यवाद प्रस्‍ताव में शामिल हुए।

ईआरसीपी पर बहस होने के बाद प्रतिपक्ष के वैल में आने से सदन में गतिरोध हुआ। श्री देवनानी ने कार्यवाही स्‍थगित कर प्रतिपक्ष के सदस्‍यों को अपने कक्ष में बुलाकर उन्‍हें विश्‍वास में लिया और उनकी समस्‍याओं का समाधान कर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव में प्रतिपक्ष को शामिल होने के लिये तैयार किया।

अध्‍यक्ष श्री देवनानी ने प्रतिपक्ष की ईआरसीपी पर चर्चा की मांग को मानते हुए मंगलवार को सदन में आधे घण्‍टे की चर्चा कराई गई। श्री देवनानी के इस निर्णय की पक्ष और प्रतिपक्ष के सदस्‍यों ने सराहना की। उन्‍होंने दोनों पक्षो को अपने विश्‍वास में लेकर शांतिपूर्वक सदन का संचालन किया। श्री देवनानी की पहल से सदन का गतिरोध दूर हुआ और शांतिपूर्वक एवं सदन की गरिमा के अनुरूप राज्‍यपाल के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पारित किया गया।  




Post a Comment

0 Comments