जरूरी सूचना : सोमवार को सरकारी अस्पतालों में ओपीडी समय रहेगा प्रातः 9 से 11 बजे तक
बीकानेर, 21 जनवरी। अयोध्या में श्री राम लला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत राज्य भर के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय प्रातः 9 से 11 बजे तक रहेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि अयोध्या में श्री राम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में राज्य सरकार द्वारा सभी सरकारी कार्यालयों में दोपहर 2:00 बजे तक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है परंतु चिकित्सा सेवाएं आपातकालीन सेवाओं की श्रेणी में आती है अतः सोमवार को एक दिन के लिए ओपीडी का समय प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक यानी की मात्र 2 घंटे का रहेगा। निदेशक जन स्वास्थ्य द्वारा इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं।
0 Comments
write views