आज से नोक आउट मुकाबले - राजस्थान अंतिम आठ में : 67वीं राष्ट्रीय स्कूल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता
बीकानेर, 11 जनवरी। 67 वीं राष्ट्रीय स्कूल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग दोनों में राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप स्टेज के सभी बालक वर्ग में दो एवं बालिका वर्ग में तीन मैच जीतकर सबसे पहले अंतिम आठ में स्थान बना लिया है। इसके अलावा आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, छत्तीसगढ़ की टीमें का भी अच्छा प्रदर्शन रहा।
जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि राजस्थान की बालिका वर्ग से वैशाली और सना खान का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुबह के सत्र के लीग मैचों के बाद नोक आउट मुकाबले शुरू हो जाएंगे।
0 Comments
write views