आदेश जारी, ये दुकानें 22 जनवरी को नहीं खोली जाएगी, ड्राई डे घोषित
जयपुर
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 22 जनवरी को सूखा दिवस घोषित किया है। आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर के महत्व और धार्मिक आस्था को देखते हुए राज्य में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया गया है। वित्त एवं आबकारी विभाग ने इस संबंध में रविवार को एक आदेश जारी किया है।
विभाग के संयुक्त शासन सचिव जसवंत सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर संपूर्ण प्रदेश में 22 जनवरी सोमवार को सूखा दिवस रहेगा और इस दिन प्रदेश में सभी शराब की दुकान बंद रहेंगी।
0 Comments
write views