बीकानेर से अयोध्या : श्रीसरजूदासजी महाराज ने 101 श्रद्धालुओं के साथ किया प्रस्थान
विधायक पूर्व + पश्चिम ने भगवा ध्वज दिखा कर किया रवाना
बीकानेर। रामझरोखा कैलाशधाम बीकानेर के पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज के नेतृत्व में 101 श्रद्धालुओं के दल ने अयोध्या के लिए गुरुवार को प्रस्थान किया। विधायक जेठानन्द व्यास, विधायक सिद्धि कुमारी ने भगवा ध्वज दिखाकर जत्थे को रवाना किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में विहिप पदाधिकारियों सहित गणमान्य मौजूद रहे।
श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम विराजित हो रहे हैं और जगद्गुरु पद्मविभूषित स्वामी रामभद्राचार्यजी महाराज द्वारा आयोजित 1008 कुंडीय महायज्ञ में बीकानेर से 101 श्रद्धालु यजमान के रूप में शामिल हो रहे हैं।
विभाग संघ चालक टेकचंद बरडिय़ा ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को रामलला विराजित होंगे और 500 वर्षों बाद यह घड़ी हमें सौभाग्य से मिली है। इस अवसर को दीपावली की तरह बेहद उत्साह से मनाना होगा।
0 Comments
write views