💃
👉
राजस्थान : जमीनों की दर कई प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी, महंगे होंगे फ्लैट्स और विला
हाउसिंग बोर्ड 10 से 25 फीसदी बढ़ाएगा जमीनों की रेट,
4 हजार से ज्यादा निर्माणाधीन मकानों पर असर
जयपुर
नए साल में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की जमीनों के दाम बढ़ने वाले हैं। हाउसिंग बोर्ड प्रशासन ने इसके लिए सर्किल ऑफिसों से प्रस्ताव मांग लिए हैं। संभावना है इस बार जमीनों की कीमत कई फीसदी आरक्षित दर से बढ़ाई जाएगी। ये कीमतें जनवरी 2024 से लागू हो सकती हैं। इसका असर जयपुर, जोधपुर समेत 10 से ज्यादा शहरों के 4 हजार से ज्यादा विला और फ्लैट्स पर पड़ेगा।
डिप्टी वित्तीय सलाहकार ओम प्रकाश बुटोलिया के अनुसार सर्किल ऑफिसों से प्रस्ताव मांगे हैं। उन्होंने बताया कि नियमानुसार बोर्ड में जो दरें बढ़ानी होगी। बढ़ाई जाएगी। बताया जा रहा है कि इस बार जमीनों की कीमतों में कम से कम 10 फीसदी और अधिकतम 25 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है।
तीन साल से फ्रीज है कीमतें: हाउसिंग बोर्ड ने साल 2020 में जमीन की कीमतों को फ्रीज किया था। यानी उनकी बढ़ोतरी पर
रोक लगा दी थी। कोविड आने के बाद से जमीन की कीमतों को हर साल स्थिर रखा गया। जून में वित्तीय सलाहकार ने सभी सर्किल ऑफिसरों को पत्र लिखकर 31 दिसंबर 2023 से पहले जमीन की रिवाइज्ड रेट भेजने के आदेश जारी किए हैं।
निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स पर पड़ेगा असर :
वर्तमान में मकानों की स्कीम निर्माणाधीन है। ये सभी योजनाएं जब तैयार होगी, तब इनकी लागत निकाली जाएगी तो उसमें इन बढ़ी दरों से अंतर आएगा। अगर जमीनों की कीमतों में इजाफा होता है तो लागत में भी इजाफा होगा, क्योंकि जमीन की कीमतें वर्तमान समय की जोड़ी जाती हैं। जयपुर, जोधपुर, बांसवाड़ा, आबू रोड समेत 10 से ज्यादा शहरों में 4 हजार से ज्यादा मकान बन रहे है।
अकेले जयपुर में प्रताप नगर एरिया में 1332 विला और फ्लैट्स बनाने का काम चल रहा है। जबकि जोधपुर के बड़ली में 1090 और चौपासनी में 288 आवास बनाए जा रहे है। इन योजनाओं इसी साल मार्च में लांच किया गया था।
मॉर्निंग न्यूज
0 Comments
write views