शराब से महक रहे थे ड्यूटी पर 2 पुलिसकर्मी, निलम्बित
पुलिस चैक पोस्ट बसई पर डयूटी के दौरान शराब का सेवन करने वाले दो पुलिसकर्मियो को तत्काल प्रभाव से किया निलम्बित |
आगामी विधान सभा आम चुनाव 2023 शांतिपूर्वक सम्पन करवाये जाने हेतु सीमावर्ती हरियाणा राज्य की सीमा पर पुलिस चैक पोस्टो पर लगे पुलिस बल को चैक किया गया तो शीशराम कानि0 एवं संत कुमार कानि0 पुलिस चैक पोस्ट बसई पुलिस थाना मेहाड़ा द्वारा दिनांक 10.10.2023 को डयूटी के दौरान शराब का सेवन किये हुए पाये गये।
इन पुलिसकर्मियों द्वारा डयूटी के दौरान गम्भीर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने पर जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाकर मुख्यालय पुलिस लाईन झुन्झुनू किया गया है।
इनके द्वारा की गई अनुशासनहीनता एवं गम्भीर लापरवाही के सम्बन्ध में वृताधिकारी खेतड़ी से प्राथमिक जांच करवाई जा रही है।
0 Comments
write views