Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कृपाल भैंरवनाथ मन्दिर में भरा वार्षिक मेला






*खबरों में बीकानेर*












*खबरों में बीकानेर*

कृपाल भैंरवनाथ मन्दिर में भरा वार्षिक मेला

  बीकानेर/ 27 सितम्बर/ रामपुरिया कॉलेज के पीछे , मोहता कुंआ स्थित श्री कृपाल भैंरवनाथ मन्दिर के वार्षिक मेले के अवसर पर कृपाल भैरव का अभिषेक, तांडव-स्त्रोत, हवन, पूजन, ज्योत, विशेष आरती का आयोजन बुधवार को किया गया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय सिंह पंवार ने बताया कि मुख्य आरती में अतिथि एवं गणमान्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। 


तांडव स्त्रोत हवन पूजन, अभिषेक दूध दही घृत पंचामृत आदि से मंत्र जाप हुआ। मन्दिर को मूर्ती का श्रृंगार व ध्वजारोहण किया गया। 

मन्दिर व जागरण परिसर में सजावट, स्टैग शेट फरियाँ सजाई व छप्पन भोग व प्रसाद में भंडारे का आयोजन किया गया है। 


 


Post a Comment

0 Comments