Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

अब 1 अक्टूबर को होगा टाऊन हॉल में एक शाम देव आनंद के नाम कार्यक्रम






*खबरों में बीकानेर*









*खबरों में बीकानेर*

अब 1 अक्टूबर को होगा टाऊन हॉल में एक शाम देव आनंद के नाम कार्यक्रम 

बीकानेर 
अमन कला केंद्र द्वारा प्रस्तावित 29 सितम्बर को टाऊन हॉल होने वाला कार्यक्रम अब 1 अक्टूबर शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा। 

कार्यक्रम फिल्म अभिनेता देव आनंद के 100 वीं जयंती जन्मदिन के अवसर पर एक शाम देव आनंद के नाम 
 होगा। 

संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मुकेश सिंघल वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ पी बी एम अस्पताल डॉ प्रवीण चतुर्वेदी अधीक्षक जिला चिकित्सालय होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से एन डी रंगा व रामरतन भादू करेंगे। 

 विशिष्ट अतिथि श्री मती उषा कंवर एम आर मुगल डॉ हिमांशु दाधीच यशपाल नागपाल डॉ दिनेश शर्मा डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी मो सदीक चौहान समुंद्र सिंह राठौड़ नेमचंद गहलोत सैयद अख्तर अली रामदेव अग्रवाल अशोक सोनी जसमतिया होंगे ।

संस्था के अनवर अजमेरी ने बताया कि बीकानेर के गायक कलाकार देव आनंद  की फिल्मों के गीत प्रस्तुत करेंगे। 
 


Post a Comment

0 Comments