Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information
🚩🚩🚩🚩🚩
औरों से हटकर सबसे मिलकर
© खबरों में बीकानेर
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999
🌞:
खबरों में बीकानेर
शिव पार्वती विवाह प्रसंग सुन झूमे श्रद्धालु, सुंदर झांकी सजाई
बीकानेर
योगी राम नाथ जी महाराज के सानिध्य में गोरख धोरा में चल रहे आयोजन में आयोजन से जुड़े मिलन गहलोत ने बताया गुरु पूर्णिमा उत्सव में श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन शिव पार्वती का विवाह सहित अनेक प्रसंग सुनाए कथा वाचक राकेश भाई पारीक ने भागवत कथा में आत्मा और परमात्मा के संबंध को विस्तार पूर्वक समझाया कथावाचक ने समझाया शरीर नश्वर है इसलिए शरीर को मैं समझने की भूल नहीं करनी चाहिए मैं शरीर नहीं हूं मैं आत्मा हूं। सृष्टि का वर्णन करते हुए नारायण की नाभि से कमल और कमल से ब्रह्मा जी कैसे प्रकट हुए और कैसे उन्होंने सृष्टि बनाई वह सब भी विस्तारपूर्वक समझाया उसके बाद में स्वायंभू मनु और शतरूपा की कथा और शतरूपा के द्वारा देवहूती प्रकट हुई देवहूति के घर भगवान कपिल बनकर आए और अपनी मां को सांख्ययोग का उपदेश दिया वह सब भी विस्तार से सुनाया आयोजक राम नाथ जी महाराज ने बताया कथा समापन के समय शिव पार्वती की सुंदर झांकी भी सजाई गई सजीव झांकी को देखकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए आसपास के अनेक गांव से श्रोता आ रहे हैं कथा का समय 10:30 से 5:00 तक का रखा गया है कथा के पांचवें दिन शुक्रवार को कृष्ण जन्मोत्सव होगा आज के कार्यक्रम में बीजेपी के नेता दिलीप पुरी ने भी पधार कर के योगी राम नाथ जी महाराज से आशीर्वाद लिया व्यासपीठ को नमन किया,,
0 Comments
write views