देशनोक पालिका की साधारण सभा में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
नगर पालिका देशनोक की साधारण सभा आयोजित*
*सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित*
बीकानेर, 15 जून। देशनोक नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को अध्यक्ष ओमप्रकाश मून्धड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान 18 बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया।
इनमें महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन शहरों के संग अभियान, ऑडिटोरियम निर्माण, बालिका विद्यालय के लिए भूमि आंवटन, मृत पशु उठाने हेतु वाहन खरीद, निर्माण शाखा से संबंधित, लाईब्रेरी निर्माण, समाज कल्याण विभाग से सम्बन्धित योजनाएं, रेलवे द्वारा प्राप्त प्रस्ताव पर विचार विमर्श, नवीन विकास कार्यों के सम्बन्ध में विचार विमर्श, जन सहभागिता योजना के संबंध में, मास्टर प्लान रिव्यू/जोनल प्लान तैयार करवाने के संबंध में, नगर पालिका द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के संबंध में, राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के संबंध में, डम्पिंग यार्ड हेतु गीगासर भूमि की चार दिवारी, योजना की रेलवे स्टेशन के सामने खाली प्लाॅट की निलामी, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना चर्चा हुई। सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए।
अध्यक्ष ने नगर पालिका द्वारा कस्बे में निरन्तर रूप से करवाए जा रहे विकास कार्याे में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
बैठक में मनोज, कान्तादेवी, सीतादान बारठ, आवड़दान, चम्पालाल, रमेश कुमार उपाध्याय, हंसाराम, गोपालराम, सहस्त्रकरण दान, मीना बानो, पवन कुमार, मनोज सिंह, जगदीश प्रसाद, गजानन्द स्वामी, ललितादेवी, चण्डीदान, राधा देवी, नथमल सुराणा, सीमादेवी, भंवरीदेवी, मीनादेवी मूंधड़ा मौजूद रहे।
बोर्ड प्रभारी मूलचन्द जोशी ने सभापटल विभिन्न जानकारियां रखी। अधिशाषी अधिकारी बृजेश सोनी ने आभार व्यक्त किया।
C P MEDIA
हाईलाइट्स :
Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:
खबरों में बीकानेर
0 Comments
write views