Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information
🚩🚩🚩🚩🚩
औरों से हटकर सबसे मिलकर
© खबरों में बीकानेर
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999
🌞:
खबरों में बीकानेर
बीकानेर की इस संस्था सहित बेघर उत्थान और पुनर्वास सर्वे के लिए प्रदेश की 4 संस्थाओं का चयन
*जिला स्तरीय समिति द्वारा किया गया चयन*
बीकानेर, 28 जून। राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति 2022 के तहत बेघर व्यक्तियों के सर्वेक्षण के लिए चार संस्थानों का चयन किया गया है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में गठित समिति की बुधवार को आयोजित बैठक में यह चयन किया गया।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बेघर व्यक्तियों के सर्वेक्षण तथा इलेक्ट्रॉनिक डेटाबेस के लिए
इन संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल तक जिले में 8 संस्थाओं ने इस कार्य के लिए अभिरुचि प्रस्ताव प्रस्तुत किए। जिला स्तरीय समिति द्वारा चर्चा कर इनमें से निर्धारित मानदंडों को पूरा करने वाली 4 संस्थाओं को सर्वेक्षण के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि संस्था के पंजीयन, इस क्षेत्र में दक्षता और अनुभव, 3 वर्ष की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट आदि के आधार पर यह चयन किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि इस कार्य हेतु देविका संस्था सीकर, युवा भारत संस्थान बीकानेर, न्यू आदर्श शिक्षा समिति, जयपुर तथा अपना थियेटर संस्थान , अज़मेर का चयन किया गया है। चयनित संस्थाओं के माध्यम से सर्वे शीघ्र करवाया जाएगा। चयन समिति की बैठक में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी यक्ष चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) हरि सिंह मीणा, समाजसेवी डी पी पच्चीसिया व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments
write views