बीकानेर की खबरें
🐯
✍🏻
दिनाक 6 अप्रैल 2023
आजादी के प्रथम नायक के नाम "मंगल पांडे स्मारक समिति" गठित
बीकानेर 6 अप्रैल - बीकानेर शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज द्वारा आज आजादी के प्रथम नायक अमर शहीद मंगल पांडे के नाम से घोषित हुए मार्ग और सर्किल के रखरखाव और निर्माण हेतु एक समिति का गठन किया है।
पार्षद प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया की "मंगल पांडे स्मारक समिति" इसका नाम रहेगा और 11 सदस्यो का इस समिति में मनोनयन किया गया है जिसमे
1 आर के शर्मा
2 शंकर सेवग
3 नितिन वत्सस
4 कामिनी विमल भोजक मैया
5 ऋतु शर्मा
6 प्रणव भोजक
7 दुर्गादत भोजक
8 पुरषोत्तम सेवक
9 राजेश शर्मा
10 शिवरतन सेवग
11 विकास शर्मा
वत्सस ने बताया की ये समिति मंगल पांडे के नाम से घोषित सर्किल के निर्माण और प्रतिमा लगवाने की व्यवस्था को संभालने का कार्य करेगी।
🙏
CP MEDIA
0 Comments
write views