Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्मरण सभा आयोजित




--


...






औरों से हटकर
सबसे मिलकर

Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 

https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999

*खबरों में...*🌐











🖍️

-




--

 8 अप्रैल 2023

मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्मरण सभा आयोजित 




बीकानेर 8 अप्रैल - आजादी के प्रथम नायक अमर शहीद मंगल पांडे की 166 वी पुण्यतिथि पर कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया, शाकद्विपीय ब्राह्मण बंधु चेरीटेबल ट्रस्ट, भाई बंधु ट्रस्ट, स्मारक समिति द्वारा श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि सभा आयोजित की गई। 



 स्मरण सभा की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी सत्य देव शर्मा ने कहा की उस वतन की अखंडता का कोई कुछ नही बिगाड़ सकता जहा मंगल पांडे जैसे वीर पुरुष पैदा होते हो और ऐसे वीर पुरष के आगे मस्तक झुकाने से गोरवान्वित होते है। 


          कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ समाजसेवी श्री आर के शर्मा ने कहा की देश और धर्म की रक्षा करने वाले व्यक्ति युगों तक पूजे जाते है ऐसे ही वीर पुरुष हुए मंगल पांडे जिन्होंने भारत जैसे संप्रभूता वाले देश में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले निर्णय का विरोध करते हुए सबसे मजबूत अंग्रजी दासता के खिलाफ आर पार की लड़ाई का बिगुल फूंक कर देश में एक नई क्रांति का सूत्रपात किया। 

वरिष्ठ समाज सेवी श्री श्रीलाल सेवग और श्री पुरषोत्तम सेवक ने कहा की देश की हिफाजत करना और देश के दुश्मनों से सिर्फ साहस के दम पर लोहा लेने का कार्य मंगल पांडे जैसे वीर पुरष ही कर सकते है। 

मरूश्री सत्येंद्र शर्मा और शारीरिक शिक्षक मनोज शर्मा ने कहा की मंगल पांडे जैसे सपूत भारत माता की कोख का कर्जा उतारने में भी नही हिचकिचाते ऐसे पुरषों की गाथा आज प्रारंभिक पाठ्यक्रम में शामिल करना आवश्यक है ताकि बच्चे उनको अच्छे से जान सके। 


      आभार ज्ञापित करते हुए एडवोकेट जितेंद्र भोजक ने कहा की समाज के के.एस.बी. ग्रुप लगातार सामाजिक सरोकारों को निभाने में आगे रहा है और ऐसे ही अग्रिम पंक्ति में रहते हुते जनकल्याण के कार्य करता रहेगा। 


प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया की आज के कार्यक्रम में खुश भोजक, बाबूलाल सेवग, बुलाकी शर्मा, श्रीमती पिंकी शर्मा, सुधीर शर्मा, अश्वनी शर्मा, नताशा वत्सस शिक्षिका खुशबू भोजक, असीम कौशिक, प्रदीप शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मंगल पांडे के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। 

     इस अवसर पर समाज के राहुल शर्मा, रविंद्र सेवग, हितेश शर्मा, अनामिका, सुरभि , प्रियांशी सहित बड़ी संख्या में बंधुगण उपस्थित थे। 
                        

--





--


Post a Comment

0 Comments