Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information
✍️ आखा बीज पर हुई पतंगबाजी शिक्षा मंत्री ने निभाई परंपरा
*मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी ने पहली बार उड़ाया चंदा*
इन्होंने सौंपा ज्ञापन : कंप्यूटर ऑपरेटर (सविदा मेंन विद मशीन)
बीकानेर, 22 अप्रैल। बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर शुक्रवार को शहरवासियों ने जमकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने अपने आवास पर पतंगबाजी की। उन्होंने बीकानेर की इस परंपरा को अलहदा बताया और कहा कि यहां की इसी जीवंतता को देखने के लिए देश और दुनिया की नजरें बीकानेर पर रहती है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा स्थापित की गई इन परंपराओं के संरक्षण और संवर्धन का हमारा सामूहिक कर्तव्य है। इस दौरान अनिल कल्ला, श्रीलाल व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
वहीं मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा ने किराडूओ की गली और चौथाणी ओझाओं के चौक में पतंगबाजी की और चंदा महोत्सव में भाग लिया। उन्होंने कहा कि बीकानेर के लोगों की अपनायत अनुकरणीय है। यह सद्भाव बनाए रखने में युवा पीढ़ी अपनी भागीदारी निभाए। इस दौरान ऋषि कुमार व्यास, गोरधन व्यास, राजेश व्यास, अनिल बोड़ा आदि मौजूद रहे।
राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कार्यरत प्रदेश भर के 4396 कंप्यूटर ऑपरेटर (सविदा मेंन विद मशीन) पिछले 10 वर्षों से कार्यरत हैं अखिल राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ बीकानेर के जिलाध्यक्ष भरत मारू ने ओएसडी लोकेश जी शर्मा को बताया कि 27 मार्च 2023 से समस्त राजस्थान के कंप्यूटर ऑपरेटर (सविदा मेंन विद मशीन ) अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है । अनिश्चितकालीन हड़ताल स्वास्थ्य भवन जयपुर के सामने अपनी तीन जायज मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं जिनमें प्रथम मांग पदनाम परिवर्तन किया जाए ,दूसरी मांग मानदेय में वृद्धि की जाए, तथा तीसरी मांग राजस्थान संविदा सेवा नियम 2022 में शामिल किया जाये। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर संविदा मशीन विद मैन का मानदेय 2015 से ₹8500 है आज तक राजस्थान सरकार के चिकित्सा विभाग द्वारा मानदेय में कोई वृद्धि नही की गई । श्रीमान लोकेश जी शर्मा को मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत को अपनी बात पहुंचाने के लिए ज्ञापन दिया तथा निवेदन किया कि जल्दी हमारी मांगों को पूर्ण किया जाए राजस्थान के 4396 कंप्यूटर ऑपरेटर (सविदा मेन विद मशीन) संगठन परिवार आपका सदैव आभारी रहेगा।
औरों से हटकर सबसे मिलकर
© खबरों में बीकानेर
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999
🌞:
0 Comments
write views