इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत शिविर का आयोजन









-

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत शिविर का आयोजन




-


...






औरों से हटकर
सबसे मिलकर

Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 

https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999

*खबरों में...*🌐






🖍️

-- 



इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत शिविर का आयोजन


बीकानेर, 15 मार्च। नगर पालिका मण्डल देशनोक द्वारा इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बैंकों में लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु नगर पालिका कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। 


शिविर में आवेदकों के दस्तावेजों या अन्य कमियों के कारण बैंकों में लम्बित आवेदनों का निस्तारण किया गया। पालिकाध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधडा ने बताया कि राजस्थान-सरकार द्वारा योजना के तहत दिये गये लक्ष्यों के अनुरूप अब तक लगभग 821 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इन्हें सक्षम अधिकारी द्वारा जॉंच कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजा गया है।


पालिका अध्यक्ष मूंधड़ा ने बताया कि प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को इस योजना से अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित किया जा रहा है। इसके लिए देशनोक की तीनों बैंक स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, पंजाब नेशनल बैंक तथा राजस्थान मरूधर ग्रामीण बैंक के साथ मिलकर निरन्तर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।


अधिशाषी अधिकारी बृजेश कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान सरकार की सभी जन उपयोगी योजनाओं को लोगों तक पंहुचाने हेतु निरन्तर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा पालिका कार्यालय तथा बैंकों में शिविरों के आयोजन रखे जा रहे है तथा ई-मित्र की सुविधा उपलब्ध करवाकर लोगों से आवेदन करवाये जा रहे है। 


इस अवसर पर योजना प्रभारी गिरवरदान चारण, रामाशंकर कल्ला, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया शाखा देशनोक के लोन ऑफिसर नवीन पड़िहार आदि उपस्थित रहे।



--


Comments