-
एक शाम शहीदों के नाम श्रद्धांजलि सभा आयोजित
-
...
औरों से हटकर
सबसे मिलकर
Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information
© खबरों में बीकानेर
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999
*खबरों में...*🌐
🖍️
-
--
एक शाम शहीदों के नाम श्रद्धांजलि सभा आयोजित
आज शहीद दिवस पर बीकानेर कलेक्ट्रेट में शहीद स्तंभ पर शहीद भगत सिंह प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति एवं भगत सिंह ब्रिगेड के संयुक्त तत्वाधान में एक शाम शहीदों के नाम श्रद्धांजलि सभा की गई। जिसमें बीकानेर के अनेक नौजवान शामिल हुए। इस दौरान समिति संयोजक एडवोकेट आसकरण ओझा ने शहीदों को नमन करते हुवे उपस्थित नोजवानो को बताया कि आजादी के महासंग्राम के महानायक शहीद भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव अपनी देशभक्ति ओर देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और माँ भारती के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया।
नोजवान सभा को सम्भोधित करते हुवे भाजपा नेता सुरेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि वैसे तो स्वतंत्रता आंदोलन में कई सेनानी हुए लेकिन भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की कुर्बानी भुलाए नहीं भूलती भगत सिंह के विचार और व्यक्तित्व आज भी युवाओं को प्रेरणा देते हैं।
नरेंद्र सिंह राजावत सहित त्रिलोक सिंह चौहान, तोलाराम सियाग, मांगीलाल गोदारा, काननाथ, मुकेश ओझा, प्रेमसिंह चेनपुरा ने शहीदों पर अपने विचार रखे।
नोजवान सभा के प्रभारी मुकेश सुथार, अभिषेक शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
नोजवान सभा मे शिवम उपाध्याय, लोकेश गोदारा, प्रेमरतन साहू, देवीलाल गोदारा, दामोदर सारस्वत, सुरेश राठी, अनोप सिंह, बाबू डेलू, सदासुख ज्याणी, छगनलाल, योगेंद्र सिंह, गोपाल जोधा, मयंक भाटी, गौरव सिंह, हिमांशु जैन, मुरली कुमावत, धुर्व पांडे, प्रशांत ओझा, सुरेन्द्र सिंह, मोहित बापेउ, वासु वशिष्ट आदि मौजूद रहे।
--
--
0 Comments
write views