-जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया
‘‘ठाकुर जी संग महारास एवं फूलों की होली’’ के पोस्टर का विमोचन-
औरों से हटकर
सबसे मिलकर
Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information
© खबरों में बीकानेर
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999
*खबरों में...*🌐
🖍️
-- जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया
‘‘ठाकुर जी संग महारास एवं फूलों की होली’’ के पोस्टर का विमोचन
दिनांक 04.03.2023 वार शनिवार को सांय 7.00 बजे श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर परिसर मे होने वालें ‘‘ठाकुर जी संग महारास एवं फूलों की होली’’ के पोस्टर का आज विमोचन किया गया।
समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि पोस्टर का विमोचन जिला कलक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल एवं पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने किया।
जिला कलक्टर महोदय ने बताया कि बीकानेर की होली अनूठी एवं विविधता लिए हुए है तथा बीकानेर के लोग शान्तिप्रिय है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बीकानेर वासियों को होली के त्योहार को शालीनता से मनाने का संदेश दिया।
समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि शिक्षा, कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला जी के प्रयासो से एवं राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर व नगर विकास न्यास, बीकानेर के सहयोग से होने वाले इस कार्यक्रम में गोवर्धन (मथुरा) के दीपक शर्मा एण्ड पार्टी के 22 सदस्दीय दल द्वारा महारास लीला, फूलों की होली, मयुर नृत्य, बरसाने की लठ्ठमार होली, चरकुला नृत्य आदि प्रस्तुतियां दी जायेगी।
इससे पूर्व समिति के सदस्यों का शिष्ट मण्डल जिला कलक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम तथा उपायुक्त नगर निगम श्री राजेन्द्र शर्मा से मिला और इस आयोजन में शांति व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निवेदन किया।
पोस्टर विमोचन के इस अवसर पर समिति के सीताराम कच्छावा, श्रीरतन तम्बोली, कालूराम राठी, शशि कुमार दरगड, रामप्रताप मिश्रा, धीरज जैन, अशोक सोनी, विनोद महात्मा, शिव प्रकाश सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। --
...
0 Comments
write views