Type Here to Get Search Results !

गवरजा के रंग में डूबा धरणीधर तालाब, गणगौर वॉक और गीतों के साथ खेलण दो गणगौर का समापन




-




-


...






औरों से हटकर
सबसे मिलकर

Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 

https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999

*खबरों में...*🌐







🖍️

-




--



गवरजा के रंग में डूबा धरणीधर तालाब, गणगौर वॉक और गीतों के साथ खेलण दो गणगौर का समापन

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के धरणीधर तालाब पर हिंदी न्यूज वेबसाइट आपणी हथाई और अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार गोपाल बिस्सा के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय गणगौर महोत्सव के खेलण दो गणगौर का समापन गुरुवार की रात हो गया। 

दो दिवसीय चल रहे कार्यक्रम में बुधवार को दातनिया कॉम्पिटिशन और गणगौर साज-सज्जा के साथ बच्चियों और महिलाओं ने घूमर और नृत्य की प्रस्तुति दी। 
कार्यक्रम के आयोजक गोपाल बिस्सा ने बताया कि गुरुवार को खेलण दो गणगौर के दूसरे दिन महिलाओं और बालिकाओं की जबरदस्त भीड़ धरणीधर पर रही और पूरा धरणीधर तालाब गवरजा के रंग में डूबा नजर आया। 

गुरुवार को गणगौर वॉक को लेकर महिलाओं में काफी क्रेज नजर आया और करीब 100 से अधिक महिलाओं और लड़कियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। गणगौर वॉक प्रतियोगिता के निर्णायक के तौर पर डॉ राजभारती शर्मा और ब्यूटिशियन आरती आचार्य मौजूद रही। 


गणगौर वॉक से पहले मुस्कान रंगा, लावण्या श्रीमाली ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। वही इस दौरान शहर में गवर के गीतों को गाने के लिये प्रसिद्ध मंडलियां जिनमे उस्ताद पूनजी देराश्री, भैरुरत्न ओझा(बाबू सुरदासानी) और जुगल किशोर उर्फ पुजारी बाबा की मंडली ने गवर के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दी। 


दो दिवसीय हुए इस कार्यक्रम में दातनिया कॉम्पिटिशन में प्रथम किराड़ू गर्ल्स ग्रुप,द्वितीय पूर्णिमा और तृतीय स्थान गायत्री छंगाणी ने हासिल किया। वही गणगौर साज सज्जा के लिए प्रथम पुरस्कार ममता किराड़ू,द्वितीय पुरुस्कार आशा किराड़ू,प्रभा सुथार और तृतीय स्थान के लिए सरोज देवी और साक्षी मारू को पुरुस्कार दिया गया।
गणगौर वॉक का संचालन गोपाल बिस्सा और मिस मूमल गरिमा विजय ने किया। खेलण दो गणगौर 2023 गणगौर वॉक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पारुल ने जीता द्वितीय स्थान पर तुलना सांखला रही और तीसरा स्थान रामा देवी ने प्राप्त किया। सभी प्रतियोगिताओं में महिलाओं और बच्चियों की होंसला अफजाई के लिए सात सात पुरुस्कार सांत्वना के दिये गए।

कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के मंत्री डॉ बी डी कल्ला भी बतौर मुख्य अतिथि पधारें। कल्ला ने कहा कि आपणी हथाई और गोपाल बिस्सा द्वारा किये जा रहे इस भव्य गणगौर महोत्सव ने फिर साबित किया है कि गणगौर का आनंद (गवरिया री मौज्या बीकानेर में) सिर्फ बीकानेर में है। कल्ला का सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामकिशन आचार्य व जतनलाल श्रीमाली,पार्षद शिवशंकर बिस्सा ने किया। वही कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पधारे राजकुमार किराड़ू, मनीष सोनी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष वेद व्यास , रमेश अग्रवाल, उपेंद्र शर्मा, जगमोहन किराड़ू, संदीप किराड़ू,रामजी व्यास, रूपकिशोर व्यास, पवन सुथार,आनंद जोशी,लक्ष्मण मोदी ,कन्हैयालाल भाटी मौजूद रहे।

निर्णायकों का भी हुआ सम्मान
दो दिवसीय कार्यक्रम में निर्णायक के तौर पर पधारें डॉ राकेश किराड़ू, पुरवांशी पुरोहित, डॉ राजभारती शर्मा, डॉ अनुराधा रंगा और गरिमा विजय का भी सम्मान किया गया।

 कार्यक्रम के सहयोगियों का हुआ सम्मान
शिव शक्ति साधना पीठ परिवार, रामलाल सूरजदेवी रांका ट्रस्ट, रौनक रिनॉल्ट, बीकाजी फूड्स, राजेश चूरा, कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी, शिवाज रिसोर्ट, मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी, मदन सोनी, मनीष सोनी, सुमित अमित डागा, टीम धरणीधर, रामजी मिठाई गंगाशहर,आरती आचार्य, पवन सुथार,बेसिक कॉलेज, महेंद्र व्यास, सनिया महाराज की दुकान, लक्ष्मण मोदी, आदित्य कल्ला, किशन लोहिया,शंकरलाल ज्वेलर्स, केशव ज्वेलर्स, एमटी केसर कुल्फी, देवकिशन चांडक,कालू बड़ी,पवन सुथार, मुरली भुजिया,रविकांत मारू का भी सम्मान किया गया। आपणी हथाई के बलदेव रंगा, मनोज रतन व्यास और गिरीश श्रीमाली आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोगियों, अतिथियों और दर्शकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन गणेश कलवाणी और नीतू आचार्य ने किया।

--





--


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies