Type Here to Get Search Results !

ईसीबी प्रकरण : हजारों ने किया प्रदर्शन, कलक्ट्रेट का किया घेराव, महावीर रांका सहित सैकड़ों समर्थकों ने दी गिरफ्तारी अनशन का आठवां दिन : जनाक्रोश प्रदर्शन में उमड़ा जनसमूह विधानसभा तक ईसीबी की गूंज



*खबरों में...*🌐



🖍️ईसीबी प्रकरण : हजारों ने किया प्रदर्शन, कलक्ट्रेट का किया घेराव, महावीर रांका सहित सैकड़ों समर्थकों ने दी गिरफ्तारी
अनशन का आठवां दिन : जनाक्रोश प्रदर्शन में उमड़ा जनसमूह
विधानसभा तक ईसीबी की गूंज 
कॉलेज व मंत्री की मिलीभगत, जनता देगी जवाब : विजय आचार्य
-






-




औरों से हटकर
सबसे मिलकर

Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 

https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999

--

... खबर 👇नीचे पढ़ें...








-


अनशन का आठवां दिन : जनाक्रोश प्रदर्शन में उमड़ा जनसमूह

हजारों ने किया प्रदर्शन, कलक्ट्रेट का किया घेराव, महावीर रांका सहित सैकड़ों समर्थकों ने दी गिरफ्तारी

कॉलेज व मंत्री की मिलीभगत, जनता देगी जवाब : विजय आचार्य



बीकानेर। ईसीबी कॉलेज के निष्कासित 18 कार्मिकों को उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी ज्वाइनिंग नहीं कराने की सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ सोमवार को पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका के नेतृत्व में विशाल जनाक्रोश प्रदर्शन किया गया।

 भाजपा नेता महावीर रांका ने बताया कि आमरण अनशन का आज आठवां दिन था सरकार व प्रशासन के प्रति लोगों का आक्रोश रैली के रूप में दिखा। हजारों लोग शामिल हुए और सरकार व मंत्री के खिलाफ नारे लगाए। 


जनाक्रोश प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए महावीर रांका ने कहा कि तानाशाही और हठधर्मिता की हद यह है कि मंत्री अपने स्वार्थ की वजह से 18 कार्मिकों को ज्वाइनिंग नहीं दे रहे हैं। भाजपा नेता राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि सादुलसिंह सर्किल से संकटमोचन हनुमान मंदिर होते हुए जिला कलक्ट्रेट का घेराव किया गया। 


जनाक्रोश प्रदर्शन को भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, पूर्व अध्यक्ष अखिलेशप्रताप सिंह, डॉ. भगवानसिंह मेड़तिया, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, भाजयुमो जिलाध्यक्ष वेद व्यास, युधिष्ठरसिंह भाटी व दिलीप पुरी ने सम्बोधित किया। 


भाजपा के रमेश भाटी ने बताया कि जनाक्रोश रैली के दौरान जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देते हुए कलक्टर को बताया गया कि हाईकोर्ट से आदेश जारी होने के बावजूद नियुक्ति नहीं देना आदेश की अवमानना है। कॉलेज प्रशासन व मंत्री की मिलीभगत का परिणाम है कि जिनको नियुक्ति मिलनी चाहिए उन्हें नहीं मिल रही और जो पात्र नहीं हैं वो हर माह सेलरी उठा रहे हैं। 


जिला कलक्टर ने कहा कि इस मामले को संबंधित अधिकारियों तक भेजेंगे और उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा नेता महावीर रांका सहित उनके सैकड़ों समर्थकों ने गिरफ्तारी देकर पुन: आमरण अनशन पर बैठ गए। 



भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि आमरण अनशन पर जितेन्द्रसिंह भाटी, देहात भाजपा अध्यक्ष जसराज सींवर, भाजपा ओबीसी मोर्चा मंत्री आनन्द सोनी, धन्नाराम जाट एवं महेन्द्र बिश्नोई डटे हुए हैं। धरने को आज कुम्हार महासभा के अध्यक्ष रामलाल भोभरिया व अंगद सेना अध्यक्ष बजरंग बिश्नोई के नेतृत्व में समर्थन दिया गया। 



रमेश भाटी ने बताया कि जनाक्रोश प्रदर्शन में गणेश बोथरा, विजय मालू, विशाल गोलछा, सुरेन्द्र कोचर, अमित डागा, मधुसूदन शर्मा, निर्मल गहलोत, पंकज गहलोत, कुलदीप यादव, शंभु गहलोत, गौरीशंकर देवड़ा, पंकज गहलोत, प्रेम गहलोत, सत्यनारायण गहलोत, पप्पू लखेसर, लक्की पंवार, लोकेश छाबड़ा, पूर्व पार्षद विमला गहलोत, सरला पडि़हार, मंजू गोयल, शारदा भाट, मंजूलता रावत, भारती अरोड़ा, पूजा सिंह, वर्षा सिंह, विमला उपाध्याय, मनोज पडि़हार, टेकचंद यादव, मनोज गहलोत, विष्णु तंवर, जितेन्द्र सिह राजवी, देशनोक मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष बादलसिंह, भंवरसिंह देपावत, बजरंग सिंह पलाना, रमेश सैनी, महेन्द्र सिंह उदासर, नवरतन सिसोदिया, सतपाल यादव, महेन्द्र भादु, बजरंग भादु, बन्नाराम सियाग, गजेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, नरपतसिंह उदासर, महेन्द्रसिंह चारणवाल, करणीसिंह पडि़हार, श्रवण नैन, दिनेश चौधरी, श्रवण गोदारा, महावीर सिंह यादव, यशराज यादव, ओमसिंह खींची, उदय सिंह, संदीप, शिवशंकर, ओमप्रकाश यादव, पुखराज सोनी, मनोज पारख, गणेश जाजड़ा, मोहित बोथरा, मुकेश पांडे, संत कुमार, राकेश, नरेन्द्र सिंह, संजय सोनी, बिरजू प्यारे, अरविन्द सोनी उदासर, भागीरथ सिंह, राकेश खैरीवाल आदि शामिल रहे।

ईसीबी की गूंज विधानसभा तक, एमएलए बिश्नोई ने कहा- आमरण अनशन की सुध नहीं ले रहा सरकार व प्रशासन


विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने सोमवार को विधानसभा में इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर का मामला पुरजोर तरीके से उठाया। एमएलए बिहारी बिश्नोई ने सदन में कहा कि 18 अशैक्षणिक कार्मिकों को बिना किसी सूचना के निष्कासित कर दिया गया।


 उन्होंने कहा कि राजनैतिक दुर्भावना के चलते 18 कार्मिकों को नियुक्ति नहीं प्रदान की जा रही है और बीकानेर में भाजपा नेता महावीर रांका के नेतृत्व में 8 दिनों से निरन्तर आमरण अनशन दिया जा रहा है लेकिन सरकार व प्रशासन सुध नहीं ले रहा है।




-




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies