Type Here to Get Search Results !

पीबीएम और जिला अस्पताल में रखरखाव और मेंटीनेंस पर व्यय होंगे 771.22 लाख शिक्षा मंत्री के प्रयासों से अब दोगुनी राशि होगी व्यय

पीबीएम और जिला अस्पताल में रखरखाव और मेंटीनेंस पर व्यय होंगे 771.22 लाख

शिक्षा मंत्री के प्रयासों से अब दोगुनी राशि होगी व्यय

बीकानेर, 9 फरवरी। पीबीएम और जिला चिकित्सालय में शौचालय और छतों की मरम्मत तथा विद्युत संबंधी कार्यों के लिए अब 771.22 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। 
शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अधीन पीबीएम और जिला चिकित्सालय में इन कार्यों के लिए 771.22 लाख रुपए की राशि की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। 

पूर्व में इन कार्यों के लिए 385.61 लाख रुपए स्वीकृत थे। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य द्वारा दोगुनी राशि से करवाए जाने वाले कार्यों का निर्धारण कर दिया गया है।पीडब्ल्यूडी द्वारा इन कार्यों की निविदा शीघ्र ही जारी की जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में शौचालयों के रखरखाव, भवन के नवीनीकरण और सीवरेज कार्यों पर 591.22 लाख रुपए होंगे। वहीं जिला अस्पताल में 150 लाख के सिविल तथा 30 लाख के विद्युत संबंधी कार्य करवाए जाएंगे।


इन वार्डों में होंगे कार्य

शिक्षा मंत्री ने बताया कि पीबीएम मर्दाना के वार्ड ए, बी, सी, डी और आई में 47.242 लाख, वार्ड जे, के, एक्स, वाई और जेड में 47.379 लाख, पीबीएम जनाना के एम 1, एम 2 और लेबर वार्ड तथा पी, क्यू और आर वार्ड में 50-50 लाख, टीबी अस्पताल और यू, टी एवं एस वार्ड के लिए 49.591-49.591 लाख, यूजी हॉस्टल के लिए 38.81 लाख, पीजी हॉस्टल के लिए 39.19 लाख, महाविद्यालय में मेंटीनेंस के लिए 37.71 लाख, जल निकासी ले लिए 38.95, पेड्रियाटिक अस्पताल के लिए 38.25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। 

इसी प्रकार जिला अस्पताल के नवीनीकरण और रखरखाव के लिए 90 लाख तथा यहां के ओटी और गाईनी वार्ड के लिए 60 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार पीबीएम अस्पताल में विद्युत संबधी कार्यों के लिए 64.61 लाख रुपए और जिला अस्पताल के लिए 30 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies