Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गेहूं 5 रु लुढ़का...! अब बारी चीनी की...!



*खबरों में...*🌐







पेज पर दिखाई दे रहे रंगीन बॉक्स को प्रेस करके खबर, फोटो, वीडियो शेयर करें। फालो करें 🙏

🖍️




-गेहूं 5 रु लुढ़का...! अब बारी चीनी की...! 

-





औरों से हटकर
सबसे मिलकर

Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 

https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999



--

... खबर 👇नीचे पढ़ें...











--





गेहूं 5 रु लुढ़का...! अब बारी चीनी की...! 

नई दिल्ली । 
सरकारी आंकड़ों की मानें तो थोक और खुदरा बाजारों में गेहूं की कीमतों में करीब पांच रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई है। ऐसा केंद्र के खुले बाजार में 30 लाख टन गेहूं बेचने के फैसले के बाद हुआ है !! 

केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा
कि थोक मूल्य 3,000 रुपये प्रति क्विंटल से
गिरकर लगभग 2,500 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया है, जबकि खुदरा मूल्य 3,300-3,400
रुपये प्रति क्विंटल से घटकर 2,800-2,900
रुपये प्रति क्विंटल रह गया है। 

अब बारी चीनी की... 

खाद्य सचिव ने कहा है कि घरेलू उत्पादन का आकलन करने के बाद सरकार चालू विपणन वर्ष के लिए चीनी निर्यात कोटा मौजूदा 60 लाख टन से ज्यादा बढ़ाने पर मार्च में फैसला करेगी। पिछले साल भारत ने रिकॉर्ड 110 लाख टन चीनी का निर्यात किया था। उन्होंने कहा कि कुछ उत्पादक राज्यों में खराब मौसम की वजह से चीनी उत्पादन कम रहने का अनुमान है।

कीमतों में कमी लाने के लिए जरूरी हुआ तो और कदम उठाएंगे : खाद्य सचिव केंद्रीय खाद्य सचिव ने कहा कि कीमतों में कमी लाने के लिए यदि जरूरी हुआ तो और कदम उठाए जाएंगे। मीडिया से बात करते हुए खाद्य सचिव ने कहा कि सरकार गेहूं और गेहूं के आटे की कीमतों पर बारीकी से नजर रख रही है और जरूरत पडऩे पर कीमतों को कम करने और उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए मुक्त बाजार बिक्री योजना
(ओएमएसएस) के तहत अधिक गेहूं बाजार
में बेचने सहित अन्य कदम उठाएगी।

बफर स्टाक से खुले बाजार संजीव चोपड़ा ने कहा कि सरकार गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध हटाने के किसी भी प्रस्ताव पर अभी विचार नहीं कर रही है। यह प्रतिबंध पिछले साल मई में गेहूं की सरकारी खरीद में भारी गिरावट के बाद लगाया गया था। पिछले महीने सरकार ने ओएमएसएस के तहत अपने बफर स्टाक से खुले बाजार में 30 लाख टन गेहूं बेचने की योजना का एलान किया था। चोपड़ा ने कहा कि देशभर में बुधवार को 15 लाख टन गेहूं की दूसरे दौर की नीलामी हो रही है।






Post a Comment

0 Comments