Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

त्रिपुरा सुन्दरी मन्दिर का 17वां पाटोत्सव 11 फरवरी को


त्रिपुरा सुन्दरी मन्दिर का 17वां पाटोत्सव 11 फरवरी को


बीकानेर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नत्थूसर गेट बाहर स्थित श्री राजराजेश्वरी बाला त्रिपुरा सुन्दरी मन्दिर का 17वां पाटोत्सव 11 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। पं. ग्वालदत्त व्यास ने बताया कि इस अवसर पर दोपहर में पं. सिद्धार्थ पुरोहित व पं. मयंक व्यास के सानिध्य में हवन का आयोजन किया जाएगा। 

यज्ञ के मुख्य अतिथि शिवबाड़ी के महंत विमर्शानन्द जी महाराज होंगे। इसके पश्चात् सायं को महाआरती की जाएगी। इस अवसर पर शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला मुख्य अतिथि होंगे । इससे पूर्व 3 दिवसीय दुर्गासप्तशती के पाठ का आयोजन चल रहा है। 

मन्दिर के रंगरोगन का कार्य पूर्ण हो चुका है और पूरे मन्दिर परिसर को रंगबिरंगी रोशनियों से सजाया गया है। इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न स्थानों से सन्त और देवी साधक पधारेंगे।


Post a Comment

0 Comments