🖍️मासिक पुण्य तिथि पर गुरुदेव तुलसी का गुणानुवाद
-
मासिक पुण्य तिथि पर गुरुदेव तुलसी का गुणानुवाद
गंगाशहर, 10 जनवरी 2023
आचार्य श्री तुलसी की मासिक पुण्य तिथि के उपलक्ष में आज प्रातः कालीन प्रवचन नैतिकता के शक्तिपीठ, तुलसी समाधि स्थल पर तेरापंथ भवन से पधारे मुनि श्री श्रेयांस कुमार जी, विमल बिहारी जी, प्रबोध मुनि जी के सान्निध्य में आयोजित हुआ,
इस अवसर पर श्रेयांस मुनि ने गुरुदेव तुलसी को महान संत बताते हुए अपने भावों की अभिव्यक्ति गीत के माध्यम से दी, प्रबोध मुनि ने गुरुदेव तुलसी द्वारा प्रदत्त जन जन के हितकारी अनेकानेक अवदानो यथा अणुव्रत, नया मोड़, नारी शक्ति का उत्थान आदि के बारे में चर्चा की तथा गुरुदेव तुलसी के पुराने पुराने संस्मरण भी सुनाए और विमल बिहारी जी ने भी इस अवसर पर अपने भावों की प्रस्तुति दी ।
शांति प्रतिष्ठान के ट्रस्टी किशन वैद ने कार्यक्रम का संचालन किया । वहां आज इस अवसर पर पधारे सभी आगुंतक श्रद्धालु भाई बहनों ने जप, तप, स्वाध्याय के माध्यम से गुरुदेव तुलसी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
औरों से हटकर
सबसे मिलकर
Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information
© खबरों में बीकानेर
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999
0 Comments
write views