Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

RTO : लाइसेंस और आरसी नहीं बल्कि लोगों को मिल रहे आनलाइन चालान problems




Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information


✍️   

चिप युक्त स्मार्टकार्ड वाले ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी नहीं बल्कि लोगों को मिल रहे आनलाइन चालान  

बीकानेर 
जिला परिवहन कार्यालय में पिछले एक माह से चिप युक्त स्मार्टकार्ड वाले ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन आरसी लोगों को नहीं मिल रही। ऐसे में आवेदक परेशान हैं और विभाग के चकर लगा रहे हैँ। उधर एक माह पहले जिन लोगो ने वाहन खरीदे या फिर वाहन ट्रांसफर करवाए उनके रजिस्ट्रेशन कार्ड भी अभी तक नहीं मिले हैँ और ड्राइविंग लाइसेंस धारको जिनमे महिलाएं,बुजुर्ग,युवा,दिव्यांग जन भी शामिल हैं, लाइसेंस लेने के लिए लगातार विभाग के चककर लगाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा हैँ।


 ड्राइविंग लाइसेंस के अभाव मे दिव्यांगों को ट्राइंगुलर स्कूटी तक नहीं मिल रही तो महिलाएं, बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर सीधा ओनलाइन चालान घर पर पहुँचाया जा रहा हैँ। अधिकारियों को जब स्मार्टकार्ड युक्त लाइसेंस ओर आरसी नहीं मिलने का पूछा जाता हैँ, तो स्मार्टकार्ड में लगने वाली चिप की आपूर्ति न होना बताकर पल्ला झाड़ लेते हैँ।


स्मार्टकार्ड छापने वाली कंपनी की माने तो चिप की कमी से स्मार्टकार्ड नहीं छप रहे और लोग वाहन डीलर तथा परिवहन विभाग के चक्कर लगा रहे हैँ। स्मार्टकार्ड की कमी से दुपहिया वाहनो और कार, जीप जैसे गैर व्यवसायिक वाहनों के  रजिस्ट्रेशन कार्ड अटक गए हैं। 


इसी तरह सैंकड़ो ड्राइविंग लाइसेंस अटके हुए है। कई लोग जो अन्य राज्यों या जिलों मे काम -धंधा करते हैँ, वे ड्राइविंग लाइसेंस के इंतजार मे बैठे हैँ। 


इस सन्दर्भ में सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने परिवहन मंत्री और परिवहन आयुक्त को पत्र लिखा कि ड्राइविंग लाइसेंस धारको और वाहन स्वामियों को स्मार्टकार्ड युक्त लाइसेंस ओर आरसी नहीं मिल रहे हैँ। जिस पर एक तरफ तो ट्रैफिक व परिवहन निरीक्षक सड़क पर दस्तावेजों के आभाव में वाहन रोक रहे हैँ तो दूसरी तरफ आन लाइन चालान घरों पर पहुँच रहे। पब्लिक को इससे शारीरिक,मानसिक और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा हैँ। 

पत्र के माध्यम से वाहन स्वामियों और ड्राइविंग लाइसेंस धारको की समस्या का जल्द समाधान निकालने का आग्रह किया है।



 


© खबरों में बीकानेर 
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 

🌞:

















औरों से हटकर सबसे मिलकर



Post a Comment

0 Comments