Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

विजय दिवस पर दीपोत्सव क़े माध्यम से दी शहीदों को श्रद्धांजलि




Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information


✍️   


 
विजय दिवस पर दीपोत्सव क़े माध्यम से दी शहीदों को श्रद्धांजलि

© खबरों में बीकानेर 
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 

🌞:















औरों से हटकर सबसे मिलकर




विजय दिवस पर दीपोत्सव क़े माध्यम से दी शहीदों को श्रद्धांजलि.  

बीकानेर 
हर वर्ष हम सभी आज का दिन विजय दिवस क़े रुप मेँ मनाकर सन 1971 मेँ हुए भारत पाक युद्ध मेँ भारत द्वारा पाकिस्तान को पराजित कर विजयश्री प्राप्त की थी. भारतीय सेना क़े समक्ष पाकिस्तान ने हर स्वीकार कर आज ही क़े दिन 93 हजार सैनिको क़े साथ पाक क़े जनरल नियाजी ने आत्म समर्पण किया था, ये उद्गार आज गौरव सेनानी एसोसिएशन, बीकाणा, सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित वॉर मेमोरियल पार्क मेँ 51वें विजय दिवस क़े अवसर पर व्यक्त किये.  


सर्वप्रथम दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को उपस्थित जन समूह द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसके पश्चात सभी उपस्थित पूर्व सैन्य अधिकरी, जवान, बीकानेर क़े सभ्रांत नागरिको व महिलाओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर वीरों को नमन किया. इस अवसर पर कर्नल बी क़े मजूमदार ने अपने उद्बोधन मेँ भारत पाक युद्ध क़े बारे मेँ जानकारी प्रदान की.  


इस अवसर पर सभी सैन्य अधिकारीयों क़े साथ सभी उपस्थित लोगों ने दीपक प्रज्वलित वीर शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.  


इस अवसर पर कर्नल देवी सिहं बिका, कैप्टेन प्रभुसिहं राठौड़, गजेंद्र सिहं, विश्वजीत घोसाल, श्रवण पालीवाल, राजेंद्रसिहं भाटी, इन्द्रसिहं भाटी, गीतकार कासिम पठान, भारत भूषण शर्मा इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम क़े अंत मेँ प्रदीपसिहं चौहान ने एसोसिएसन की और से सभी का धन्यवाद दिया.

Post a Comment

0 Comments