✳️
✴️
🔆
*खबरों में बीकानेर*
✍️
उर्स कुल की रस्म के साथ संपन्न
बीकानेर 12 दिसंबर । सैय्यद कमाल शाह - बालक शाह पीर बाबा का उर्स मुबारक सोमवार की शाम मदार चोक, मोहल्ला चूनगरान में कुल की रस्म के साथ संपन्न हुए । उर्स के समापन पर जायरीन पर पवित्र गुलाब जल का छिड़काव किया गया और शिरनी बांटी गई ।
दरगाह इंतजामिया कमेटी के सदर हाजी अहमद हसन कादरी ने बताया कि कुल की रस्म में मौलाना शोएब हुसैन चिश्ती ने फातेहा पढ़ी और मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआ की । उर्स के समापन पर दरगाह इंतजामिया कमेटी मिलाद पार्टी, न्यू युवा मिलाद पार्टी ने रूहानी कलाम पेश किया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता अभियान के प्रदेशाध्यक्ष हाफिज फरमान अली, दरगाह इंतजामिया कमेटी की ओर से देगें चढ़ाई गई ।
0 Comments
write views