खबरों में बीकानेर
👇
12 News in evening Page
अनियमितता पाए जाने पर की गई कार्यवाही
साइकिल रैली
मोबाइल ऐप से मिलेगी पानी उपलब्धता संबंधी जानकारी
राष्ट्रीय छायाचित्र प्रदर्शनी सम्पन्न
महिला समाधान समिति की बैठक
विशेष ग्राम सभाएं
समीक्षा सोमवार को
बैठक गुरुवार को
दस्तावेज सत्यापन
ऊर्जा मन्त्री भंवर सिंह भाटी
साधारण सभा
अनियमितता पाए जाने पर की गई कार्यवाही
साइकिल रैली
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
12 News in evening Page अनियमितता पाए जाने पर की गई कार्यवाही
साइकिल रैली
मोबाइल ऐप से मिलेगी पानी उपलब्धता संबंधी जानकारी
राष्ट्रीय छायाचित्र प्रदर्शनी सम्पन्न
महिला समाधान समिति की बैठक
विशेष ग्राम सभाएं
समीक्षा सोमवार को
बैठक गुरुवार को
दस्तावेज सत्यापन
ऊर्जा मन्त्री भंवर सिंह भाटी
साधारण सभा
अनियमितता पाए जाने पर की गई कार्यवाही
साइकिल रैली
आईजीएनपी क्षेत्र के किसानों को मोबाइल ऐप से मिलेगी पानी उपलब्धता संबंधी जानकारी
संभागीय आयुक्त ने ली बैठक
बीकानेर, 4 नवंबर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में हनुमानगढ़ से जैसलमेर तक के लाखों काश्तकारों को अब नहरी पानी की मात्रा संबंधी जानकारी मोबाइल ऐप के माध्यम से मिल सकेगी।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने शुक्रवार को नहर प्रणाली के अधिकारियों की बैठक के दौरान यह जानकारी दी और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को आगामी दस दिनों में यह ऐप तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य सीएडी और आईजीएनपी के अधिकारियों के समन्वय से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गंगनहर की तर्ज पर आईजीएनपी नहर प्रणाली का मोबाइल ऐप बनाया जाएगा, जिससे सभी जिलों के किसानों को हरिके बैराज से लेकर अंतिम छोर तक पानी की उपलब्धता संबंधी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा की ऐप तैयार होने तक सिंचित क्षेत्र विभाग और संभाग के चारों जिलों की वेबसाइट पर प्रति तीन घंटे से पानी की उपलब्धता संबंधी जानकारी अपडेट करनी होगी। उन्होंने शनिवार से यह अपडेशन प्रारंभ करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने नहरों में पानी की उपलब्धता और वितरण की स्थिति की जानकारी ली और रेगुलेशन का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सीएडी के अतिरिक्त निदेशक दुर्गेश बिस्सा, वित्त नियंत्रक संजय धवन, मुख्य अभियंता असीम मार्कण्डेय, अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रदीप रुस्तगी, अधीक्षण अभियंता विवेक गोयल, शिव चरण गोयल, धर्मेश यादव, अधिशाषी अभियंता अशोक नागल, सूचना विज्ञान अधिकारी संकल्प शर्मा, संयुक्त निदेशक ( सूचना प्रौद्योगिकी) सत्येंद्र सिंह राठौड़ और किसान प्रतिनिधि नरेंद्र आर्य मौजूद रहे। आईजीएनपी हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता अमरजीत सिंह मेहरडा वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से जुड़े।
राजकीय डूंगर महाविद्यालय में राष्ट्रीय छायाचित्र प्रदर्शनी सम्पन्न
संभागीय आयुक्त ने किया अवलोकन
बीकानेर 4 नवंबर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय छायाचित्र प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हुआ।
प्राचार्य डॉ. जी.पी.सिंह ने बताया कि सम्भागीय आयुक्त डॉ.नीरज के.पवन ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी के माध्यम से राजस्थान को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए कहा कि फोटोग्राफी एक कला है, जिसके द्वारा राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई जा सकती है। उन्होनें विद्यार्थियों से कहा कि बीकानेर के जोड़बीड़ क्षेत्र एवं भरतपुर तथा फलौदी के खींचन में प्रवासी पक्षियों को फोटोग्राफी के माध्यम से बेहतरीन रूप में प्रदर्शित किया जा सकता है। इस दौरान कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष ने भी अपने विचार रखे।
आयोजन सचिव डॉ. अविनाश जोधा ने बताया कि कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को शहर के विभिन्न स्थलों को अवलोकन करवाया गया। इसके फोटोग्राफ भी प्रदर्शित किए गए। उप प्राचार्य डॉ. इन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार होता है तथा जीवन में कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होने कॉलेज की अंग्रेजी भाषा प्रयोगशाला एवं चित्रकला विभाग के प्रयास की सराहना की। संयोजक डॉ. सोनू शिवा ने आभार जताया। इस अवसर पर कथागो संस्था के अंजलि शेखावत, अरविन्द जोधा एव श्री विपुल सोखिया, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, डॉ. सतीश गुप्ता, डॉ. नरेन्द्र कुमार, डॉ. राजनारायण व्यास, डॉ. कैलाश स्वामी, डॉ. पूनम चारण, डॉ. देवेश खण्डेलवाल, डॉ. विपिन सैनी, डॉ. बिन्दु भसीन डॉ. प्रेरणा माहेश्वरी, डॉ. इन्द्रा विश्नोई और डॉ. अनिला पुरोहित मौजूद रहे।
महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर अतिरिक्त संवेदनशीलता से करें काम-जिला कलक्टर
जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक आयोजित
बीकानेर , 4 नवंबर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि महिला सशक्तीकरण और समानता के लिए महिलाओं की समस्याओं का समाधान करने में अतिरिक्त संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए। जिला कलक्टर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला टास्क फोर्स व जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि महिलाओं का आत्मविश्वास बढे़ इसके लिए उनका आत्मनिर्भर होना सबसे जरुरी है। अधिक से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जाए , साथ ही स्वरोजगार के लिए क्रेडिट लिंकेज बढ़ाने हेतु कैंपेन मोड पर शिविर लगा कर कार्य करें। महिलाओं को नए तरह के कोर्स में पंजीकृत करवाते हुए प्रशिक्षण दिया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि परिवार जुड़े रखने की प्राथमिकता के साथ महिलाओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए जिला स्तरीय समाधान समिति विशेष ध्यान दें । सलाह व सुरक्षा केन्द्र द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने महिलाओं की सहायता के लिए बनाए गए विभिन्न केंद्रों के साइनेज बस स्टैंड रेलवे स्टेशन और भीड़-भाड वाले स्थानों पर लोकेशन, फोन नंबर के साथ चस्पा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे आवश्यकता पड़ने पर महिलाएं इन केंद्रों से सहायता प्राप्त कर सकेंगी । उन्होंने सभी विभागों में आंतरिक शिकायत समिति गठित करने के भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सखी वन स्टॉप सेंटर प्रबंधन समिति के कार्य की भी समीक्षा की तथा इस केंद्र संचालन हेतु नई एंजेसी हायर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे पीड़ित महिलाओं को 24 घंटे अस्थाई आवास, चिकित्सा, पुलिस इत्यादि सहायता मुहैया करवाई जा सके। बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला स्तरीय टास्क फोर्स के कार्याे की समीक्षा की गई । महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने महिला स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और जागरूकता के लिए चलाए जा रहे शक्ति अभियान, इंदिरा महिला शक्ति केंद्र ,महावारी स्वच्छता प्रबंधन, एनीमिया मुक्त बीकानेर ,आई एम शक्ति उड़ान योजना और अन्य गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर ने कहा कि नो बैग डे पर सभी स्कूलों में आयुर्वेद विभाग के सहयोग से सहजन फली की औषधि गुणों पर जानकारी दी जाए। साथ ही सभी स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर ही ई शक्ति मैगज़ीन का एक कॉपी चस्का किया जाना भी सुनिश्चित करें। भगवती प्रसाद ने कहा कि यदि कोई पीड़ित महिला थाने या महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र पर आती है तो संवेदनशीलता के साथ प्रकरण सुनें और यथासंभव मदद की जाए। बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, समिति सदस्य डॉ प्रभा भार्गव, सुधा आचार्य, डॉ सुदेश अग्रवाल सहित आईसीडीएस उपनिदेशक शारदा चौधरी, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, मंजू नांगल व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ई शक्ति मैगजीन के सातवें अंक का हुआ विमोचन
इससे पहले, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मूकबधिर विद्यालय की शिक्षिका सुनीता गुलाटी द्वारा जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की उपस्थिति में ई शक्ति में मैगजीन के सातवें अंक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनके कार्य से बीकानेर की और बेटियों को प्रेरणा मिलेगी तथा वे भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो सकेंगी। सुनीता गुलाटी को मूक बधिर बच्चों को विशेष शिक्षा देने के लिए किए गए कार्य हेतु 5 सितंबर 2022 को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार
ग्राम पंचायत स्तर पर 14 को होंगी विशेष ग्राम सभाएं
बीकानेर, 4 नवंबर। राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार- प्रसार एवं ग्रामीणों को इनकी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 14 नवंबर को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने जिले की समस्त पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से कोई भी पात्र परिवार वंचित ना रहे, इसके मद्देनजर ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करें तथा ग्राम सभाओं के आयोजन की रिपोर्ट प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
जल जीवन मिशन कार्यों की मासिक बैठक समीक्षा सोमवार को
बीकानेर, 4 नवंबर। जल जीवन मिशन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को दोपहर एक बजे जिला कलक्टर सभागार में जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छ्ता मिशन श्री भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने दी।
जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार को
बीकानेर, 4 नवंबर । जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 17 नवंबर को प्रातः 10 बजे जिला परिषद सभागार में जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की सचिव सवीना बिश्नोई ने यह जानकारी दी।
तीसरी बटालियन आरएसी बीकानेर के कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 के चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 14 नवंबर को
बीकानेर, 4 नवंबर। तीसरी बटालियन आरएसी बीकानेर के कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 में शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा के पश्चात चयनित अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस वेबसाइट तथा तीसरी बटालियन आरएसी के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है।
तीसरी बटालियन आरएसी के कमांडेंट राजकुमार चौधरी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति की अग्रिम प्रक्रिया दस्तावेज सत्यापन, चरित्र सत्यापन एवं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अपने मूल दस्तावेज सहित 14 नवंबर को प्रातः 8 बजे तीसरी बटालियन आरएसी में अपनी उपस्थिति देनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, जन्म तिथि प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, अंतिम शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी चरित्र प्रमाण-पत्र, विवाह प्रमाण-पत्र, दो फोटो पहचान पत्र, दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा जारी चरित्र प्रमाण-पत्र जो 6 माह से पुराना ना हो, दहेज नहीं लेने संबंधी घोषणा-पत्र, संतान संबंधी घोषणा-पत्र, एक से अधिक जीवित पत्नी नहीं होने के संबंध में शपथ-पत्र, अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित या सजायाफ्ता नहीं होने के संबंध में घोषणा-पत्र, वर्ष 2020-21 की आय के आधार पर जारी आर्थिक पिछड़ा वर्ग का प्रमाण-पत्र, बंध-पत्र, नवीन पासपोर्ट साइज की 10 रंगीन फोटो, विशेष योग्यता प्रमाण-पत्र एवं अन्य कोई प्रमाण-पत्र लाना होगा। इसके अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में एनओसी, डिस्चार्ज प्रमाण-पत्र तथा पेंशनर प्रमाण-पत्र, राजकीय कर्मचारी होने की स्थिति में प्रमाण-पत्र एवं नियोक्ता अथवा विभागाध्यक्ष द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण-पत्र, निर्धारित परीक्षा शुल्क छूट लेने की स्थिति में आवेदन पत्र की फोटो प्रति एवं आय प्रमाण-पत्र, निर्धारित श्रेणी के अभ्यर्थी द्वारा किसी कारण से आवेदन की अंतिम तिथि तक जारी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है तथा अंतिम तिथि के पश्चात प्रमाण-पत्र जारी किया गया हो तो वह इस आशय का शपथ पत्र प्रस्तुत करेगा कि वह अंतिम तिथि तक संबंधित श्रेणी की पात्रता रखता था तथा यह सूचना गलत पाए जाने पर उसकी नियुक्ति निरस्त की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को इन सभी दस्तावेजों की दो-दो स्वप्रमाणित प्रतियां निर्धारित दिनांक एवं समय पर लानी होगी तथा निर्धारित एवं समय पर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में चयन सूची से अभ्यर्थी का नाम पृथक कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को इस संबंध में किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य किसी भी प्रकार का मानदेय देय नहीं होगा।
ऊर्जा मन्त्री भंवर सिंह भाटी आज बीकानेर व कोलायत दौरे पर
बीकानेर,4 नवम्बर। ऊर्जा मन्त्री भंवर सिंह भाटी बीकानेर दौरे पर है। विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के छः दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र के आमजन से मुलाक़ात करेंगे और क्षेत्र के आगामी विकास के रोड मैप के लिए आमजन से लेंगे फीडबैक लेंगे। भाटी ने कहा कि श्रीकोलायत का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी।
साधारण सभा की बैठक 15 नवंबर को
बीकानेर,4 नवंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक अब 15 नवंबर को दोपहर 12.15 जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी।
इससे पहले साधारण सभा की बैठक 8 नवंबर को होनी थी जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया था। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने यह जानकारी दी।
कृषि आदानों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए किए गए निरीक्षण
अनियमितता पाए जाने पर की गई कार्यवाही
बीकानेर 4 नवंबर। किसानों को उच्च गुणवत्ता के कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग की टीम द्वारा जिले के विभिन्न कृषि आदान विक्रेताओं के यहां औचक निरीक्षण कर कार्यवाही की गई।
उपनिदेशक कृषि विस्तार कैलाश चौधरी ने बताया कि निरीक्षण में किसान एग्रो एजेंसी में अनियमितता पाए जाने पर बीज व कीटनाशकों की बिक्री पर दस दिन की रोक लगाते हुए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया। साथ ही रबी सीजन के बीजों की गुणवत्ता जांच हेतु 6 नमूने भी लिए गए। उन्होंने बताया कि संयुक्त निदेशक कृषि नवल किशोर शर्मा तथा शिवराज जांगिड़ के नेतृत्व में दो दिन तक चले इस निरीक्षण अभियान के दौरान किसानों को समय पर उर्वरकों की उपलब्धता, संबंधित रिकॉर्ड संधारण के लिए निर्देश देते हुए किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाने की बात कही गई। निरीक्षण में कई आदान विक्रेताओं के यहां कमियां पाए जाने पर नोटिस भी जारी किए गए। चौधरी ने बताया कि टीम द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित चारभुजा सीड्स , जूनागढ़ किले के पीछे स्थित अग्रसेन एग्रो सेल्स कॉर्पाेरेशन व कृषि मंडी स्थित श्री खाद भंडार, गाट एग्रो एजेंसी, जय दयाल एग्रो पर बीज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भी नमूने लेकर अनियमितता पाए जाने पर बिक्री की रोक लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। निरीक्षण दल में सहायक निदेशक कृषि विस्तार अमर सिंह गिल तथा कृषि अधिकारी सुभाष चंद्र बोस विश्नोई, राजेश कुमार गोदारा, भैराराम गोदारा,धन्ना राम बरड सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
9 नवंबर को आयोजित होगी मतदान जागरूकता साइकिल रैली
जिला मुख्यालय और ब्लॉक स्तर पर निकाली जाएगी रैली
बीकानेर , 4 नवंबर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप गतिविधियों के क्रम में 9 नवंबर को जिला व ब्लाक स्तर पर साइकिल रैली आयोजित की जाएगी । स्वीप प्रभारी और जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के ने बताया कि पेडल फॉर पार्टिसिपेटिव इलेक्शंस की थीम पर आधारित इस रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाली रैली के लिए जिला खेल अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है वही ब्लॉक स्तर पर संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी इस रैली के आयोजन हेतु प्रभारी रहेंगे । कोई भी मतदाता ना छूटे के उद्देश्य के साथ रैली आयोजित की जाएगी।
----
0 Comments
write views