Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

होटल आर के का शुभारंभ


खबरों में बीकानेर




🌞







👇





औरों से हटकर सबसे मिलकर


✍️

होटल आर के का शुभारंभ

बीकानेर।भुट्टो के चौराहा स्थित होटल आर के का मंत्री डॉ.बीड़ी कल्ला ने किया फीता काट कर शुभारंभ ।इस उपलक्ष पर 
राजीव यूथ क्लब अध्यक्ष 
अनिल कल्ला, हाजी रहीम बक्स भुट्टो, पूर्व पार्षद सहाबुद्दीन भुट्टो, पार्षद शहज़ाद भुट्टो अनवर अली , अजीज भुट्टो , ठेकेदार गजेंद्र सिंह जी राठौर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद पड़िहार मौजूद रहे।.होटल संचालक सलमान खान व संजय खान ने बताया कि होटल में पारिवारिक वातावरण में रहने की व खाने की सुविधा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि होटल में कुल 15 कमरे है।
 डायरेक्टर सलमान खान और संजय खान ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने होटल का अवलोकन किया तथा यहां की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। इस दौरान राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला, पार्षद जावेद पड़िहार, शहजाद भुट्टा, गजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व पार्षद शहाबुद्दीन, हाजी रहीम बख्श भुट्टा, मोहम्मद अजीज भुट्टा तथा मैनेजर श्यामसुंदर जोशी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments