खबरों में बीकानेर
अंधेरी रात में कार के पहिये चोर के हाथ में
घर के बाहर खड़ी कार के चारों चक्के चोरी हो गए
बीकानेर
बीकानेर में चोरी की बढती वारदातों के बीच सदर थाना क्षेत्र में एक कार के चारों पहिये चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी पब्लिक पार्क के पास राजविलास कॉलोनी निवासी विवेक आर्य ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी कार घर के आगे खड़ी थी। सात नवम्बर व आठ नवम्बर की दरम्यान रात अज्ञात व्यक्ति कार के चारों पहिये निकाल कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामले की जांच एएसआई हनुमंत सिंह कर रहे हैं।
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
0 Comments
write views